दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : कार्तिक, तृप्ति और विद्या बालन ने शुरू की 'भूल भूलैया 3' की शूटिंग, इस खास मौके पर रिलीज होगी फिल्म - भूल भूलैया 3 शूटिंग सेट

Bhool Bhulaiyaa 3 Shooting Video छ: हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भूलैया 3 की शूटिंग शुरू की है. अब शूटिंग सेट से एक वीडियो सामने आया है.

Kartik Aaryan
Kartik Aaryan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 11, 2024, 2:29 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'रूह बाबा' कार्तिक आर्यन ने बीती 9 मार्च की सुबह-सुबह एक तस्वीर शेयर कर बताया था कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भूलैया 3 की शूटिंग शुरू करने जा रहे थे. इस गुडन्यूज के साथ कार्तिक आर्यन ने भगवान के सामने हाथ जोड़ने की अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी और आशीर्वाद मांगा था कि सब कुछ ठीक हो. आज भूल भूलैया 3 के मेकर्स ने फिल्म के सेट से एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन समेत फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार और डायरेक्टर अनीस बज्मी को देखा जा सकता है.

क्या है वीडियो में?

कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन कूल लुक में अपनी कार से एंट्री करते हैं और नारियल फोड़कर फिल्म का शुभारंभ करते हैं. इसके बाद फिल्म क्लैप बोर्ड की झलक दिखती है, जिसके पीछे कार्तिक आर्यन है और टेक नंबर 39 चल रहा है. इसके बाद सेट पर थोड़ा काम और थोड़ी मस्ती दिखती है. बता दें, फिल्म दिवाली 2024 के खास मौके पर रिलीज होने जा रही है.

कार्तिक आर्यन ने शुरू की शूटिंग

इससे पहले कार्तिक आर्यन ने फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग शुरू करने से पहले अपने घर में पूजा की थी और सभी देवी-देवताओं के आगे हाथ जोड़कर आशीर्वाद मांगा था. कार्तिक आर्यन ने मंदिर में पूजा करने की इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. इस भक्तिभाव तस्वीर को शेयर कर कार्तिक आर्यन ने लिखा था, आज में अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म शुरू करने जा रहा हूं, शुभांरभ, भूल भुलैया 3'.

भूल भुलैया 3 के बारे में

भूल भुलैया 3 को अनीश बज्मी डायरेक्ट करने जा रहे हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी अहम रोल में नजर आएंगी. हाल ही में कार्तिक ने फिल्म में एनिमल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की फिल्म में एंट्री कंफर्म की थी. यानी कियारा आडवाणी की जगह अब तृप्ति डिमरी लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करेंगी. फिल्म कब तक रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी अभी तक शेयर नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details