हैदराबाद: कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने इस साल लोगों को काफी एंटरटेन किया. यह फिल्मों लोगों को काफी पसंद भी आई. इस फिल्म के बाद कार्तिक आर्यन ने बीते बुधवार को अपने नए प्रोजेक्ट का खुलासा किया. वह करण जौहर की नई फिल्म में नजर आने वाले हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें फिल्म के टाइटल और स्टोरी का खुलासा हुआ है.
कार्तिक आर्यन और फिल्ममेकर करण जौहर की जोड़ी आखिरकार साथ आ गई है. दोनों एक नए प्रोजेक्ट के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. यह फिल्म कार्तिक को रोमांटिक कॉमेडी स्टाइटल में वापस ला रही है. कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर नए प्रोजेक्ट की क्लिप साझा की है, जिसमें उनका वॉयस ओवर सुना जा सकता है. इस फिल्म का नाम है, 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी'.
'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का टाइटल वीडियो साझा करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा है, तुम्हारा रे आ रहा है रूमी. मम्मी की खाई हुई कसम, ये मम्मा बॉय पूरी करके ही रहता है. अपनी फेवरेट जेनरे रोम-कॉम में लौटने के लिए काफी एक्साइडेट हूं. 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' 2026 में सिनेमाघरों में आने वाली सबसे बड़ी लव स्टोरी.