दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सौतेली मां करीना कपूर, बहन सारा अली समेत इन सेलेब्स ने इब्राहिम पर लुटाया प्यार, विश किया बर्थडे - सेलेब्स इब्राहिम बर्थडे विश

Celebs Extends Birthday Wishes To Ibrahim Ali Khan : इब्राहिम अली खान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. पटौदी खानदान के लाडले को सौतेली मां करीना कपूर, बहन सारा अली खान समेत अन्य सेलेब्स ने खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Mar 5, 2024, 3:49 PM IST

मुंबई:पटौदी खानदावन के लाडले और सैफ अली खान-अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान आज अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इब्राहिम को उनकी सौतेली मां करीना कपूर, बहन और एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों के साथ ही उनके फैंस ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर करीना कपूर ने खास अंदाज में बधाई दी है, यहां देखिए पोस्ट.

करीना कपूर का इंस्टाग्राम पोस्ट

करीना कपूर खान ने मंगलवार को इब्राहिम अली खान को बर्थडे विश किया है. बेबो ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर इब्राहिम की एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा 'आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई इब्राहिम अली खान...डार्लिंग, आपके लिए ये साल बहुत शानदार रहे. हैप्पी बर्थडे. इब्राहिम की बुआ सबा पटौदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई पुरानी तस्वीरें शेयर कर लिखा 'तब और अब...महशाअल्लाह. हमारा इग्गी पॉटर 23 साल का हो गया! हैप्पी बर्थडे इब्राहिम, आपको जीवन की शुभकामनाएं और आपको खुशी और सफलता मिले, आप चमकने के लिए बने हैं. ढेर सारा प्यार...हमेशा और हमेशा के लिए बेबी आई लव यू...

सारा अली खान का इंस्टाग्राम पोस्ट

सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह के दो बच्चे हैं. सैफ ने करीना कपूर से दूसरी शादी की है, जिनसे उनके दो बच्चे हैं - तैमूर और जहांगीर. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो इब्राहिम, रणवीर स्टारर रोमांटिक ड्रामा 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में निर्देशक करण जौहर की सहायक के तौर पर नजर आए थे. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी अहम रोल में हैं. वहीं, करीना जल्द ही कृति सेनन, तब्बू और दिलजीत दोसांझ के साथ 'क्रू' में दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें:बादशाह संग दिलजीत सिंह का धमाल, करीना-तब्बू-कृति का दिखा बोल्ड ग्लैमर, 'क्रू' का पहला गाना 'नैना' रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details