दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

भाभी आलिया भट्ट के बाद करीना कपूर को भी अच्छी लगी 'लापता लेडीज', 'बेबो' ने तारीफ में बोले- 2 शब्द - Kareena Kapoor Khan - KAREENA KAPOOR KHAN

Kareena Kapoor Khan on Laapataa Ladies : बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान ने अपने को-स्टार और सुपरस्टार आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव की फिल्म लापता लेडीज देख इसकी तारीफ की है. अब किरण ने करीना को जवाब भेजा है.

Kareena Kapoor Khan
Kareena Kapoor Khan (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 3, 2024, 3:55 PM IST

मुंबई :सुपरस्टार आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज को बहुत प्यार मिल रहा है. लापता लेडीज बीते अप्रैल के महीने में रिलीज हुई थी. दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स को भी यह फिल्म खूब पसंद आ रही है. पहले बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने लापता लेडीज की तारीफ की थी. अब आलिया भट्ट के बाद उनकी स्टार ननद करीना कपूर खान फिल्म लापता लेडीज की तारीफों के पुल बांधे हैं.

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

बता दें, लापता लेडीज बीत महीने अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. वहीं, लापता लेडीज देखने के बाद करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर लिखा है, व्हाएट ए जेम...टेक ए बो.. यानि क्या फिल्म है और इसके आगे मेरा नतमस्तक. इसी के साथ करीना ने रेड हार्ट और रेंबो इमोजी जोड़े हैं. इस पोस्ट में करीना ने किरण राव, आमिर खान प्रोड्क्शन और फिल्म के एक्टर्स नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रत्ना और रवि किशन को टैग किया है.

किरण राव (Kiran Rao)

वहीं, किरण ने अपने इंस्टास्टोरी पर करीना का तारीफ वाला पोस्ट शेयर कर रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है. इससे पहले आलिया भट्ट ने इस फिल्म की तारीफ की थी. आलिया ने लिखा था, फिल्मों पर वंडरफुल टाइम, फिल्म की स्टारकास्ट के मेरा दिल जीत लिया, बढ़िया फिल्म, फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने शानदार किया है, सभी को बधाई हो. वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म की तारीफ में लिखा था, एंटरटेनमेंट के लिए धन्यवाद'.

ये भी पढ़ें : यश की 'टॉक्सिक' से बाहर हुईं करीना कपूर खान, सामने आई ये वजह, मेकर्स को है ऐसी एक्ट्रेस की तलाश - Kareena Kapoor Khan


ABOUT THE AUTHOR

...view details