मुंबई :सुपरस्टार आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज को बहुत प्यार मिल रहा है. लापता लेडीज बीते अप्रैल के महीने में रिलीज हुई थी. दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स को भी यह फिल्म खूब पसंद आ रही है. पहले बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने लापता लेडीज की तारीफ की थी. अब आलिया भट्ट के बाद उनकी स्टार ननद करीना कपूर खान फिल्म लापता लेडीज की तारीफों के पुल बांधे हैं.
बता दें, लापता लेडीज बीत महीने अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. वहीं, लापता लेडीज देखने के बाद करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर लिखा है, व्हाएट ए जेम...टेक ए बो.. यानि क्या फिल्म है और इसके आगे मेरा नतमस्तक. इसी के साथ करीना ने रेड हार्ट और रेंबो इमोजी जोड़े हैं. इस पोस्ट में करीना ने किरण राव, आमिर खान प्रोड्क्शन और फिल्म के एक्टर्स नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रत्ना और रवि किशन को टैग किया है.