मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल एंबेसडर नियुक्त किया गया है. करीना साल 2014 से एक सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप में ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे इस बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं.
करीना बनीं नेशनल एंबेडसर
एक्ट्रेस को 4 मई को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल एंबेसडर बनाया. उन्होंने कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा. उन्होंने लिखा, 'करीना ने लिखा, 'मेरे लिए एक इमोशनल दिन'. आगे उन्होंने कहा, 'मैं यूनिसेफ के भारत के नेशनल एंबेसडर बनने पर गर्व महसूस कर रही हूं'. पिछले 10 वर्षों में यूनिसेफ के साथ काम करना वास्तव में बेहतरीन रहा. मुझे उस काम पर गर्व है. हमने बाल अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने और सभी बच्चों के लिए समान भविष्य के लिए आवाज बनने की ओर काम किया.