मुंबई :'सैम बहादुर', तलवार, 'राजी' और 'छपाक' जैसी दमदार फिल्में देने के बाद अब मेघना गुलजार एक और फिल्म 'दायरा' ला रही हैं. दायरा भी एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. फिल्म का नाम दायरा है, जिसकी स्क्रिप्ट तैयार हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'दायरा' एक रेप केस पर बेस्ड डार्क स्टोरी फिल्म है. फिल्म में करीना कपूर खान और आयुष्मान खुराना लीड रोल में होंगे.
किस केस पर बेस्ड है फिल्म?
गौरतलब है कि साल 2019 में हैदराबाद में एक रेप की घटना हुई थी, जिसकी सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने साल 2022 में इस केस के चारों आरोपियों पर हत्या के इरादे से गोली चलाने के आरोप में 10 पुलिस अफसरों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना और आयुष्मान खुराना इस फिल्म के लिए राजी हो गए हैं. इस फिल्म पर पेपरवर्क जारी है.
कब शुरू होगी शूटिंग ?
मेघना गुलजार फिल्म 'दायरा' को साल 2025 में रिलीज करने की तैयारी में हैं. ऐसे में वह मौजूदा साल (2024) के अंत तक फिल्म को फ्लोर पर ले आएंगी. बता दें, यह पहली बार होगा, जब करीना कपूर खान और आयुष्मान खुराना साथ में काम करेंगे.