दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रेप केस पर फिल्म बनाएंगी 'सैम बहादुर' की डायरेक्टर, करीना कपूर संग दिखेंगे आयुष्मान खुराना - Kareena Kapoor and Ayushmann - KAREENA KAPOOR AND AYUSHMANN

Kareena Kapoor and Ayushmann Khurrana : करीना कपूर खान और आयुष्मान खुराना पहली बार बॉलीवुड में साथ में काम करने जा रहे हैं. 'सैम बहादुर' की डायरेक्टर मेघना गुलजार हैदराबाद रेप केस पर बेस्ड फिल्म बनाने जा रही हैं.

Kareena Kapoor
आयुष्मान और करीना (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 17, 2024, 4:09 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 4:48 PM IST

मुंबई :'सैम बहादुर', तलवार, 'राजी' और 'छपाक' जैसी दमदार फिल्में देने के बाद अब मेघना गुलजार एक और फिल्म 'दायरा' ला रही हैं. दायरा भी एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. फिल्म का नाम दायरा है, जिसकी स्क्रिप्ट तैयार हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'दायरा' एक रेप केस पर बेस्ड डार्क स्टोरी फिल्म है. फिल्म में करीना कपूर खान और आयुष्मान खुराना लीड रोल में होंगे.

किस केस पर बेस्ड है फिल्म?

गौरतलब है कि साल 2019 में हैदराबाद में एक रेप की घटना हुई थी, जिसकी सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने साल 2022 में इस केस के चारों आरोपियों पर हत्या के इरादे से गोली चलाने के आरोप में 10 पुलिस अफसरों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना और आयुष्मान खुराना इस फिल्म के लिए राजी हो गए हैं. इस फिल्म पर पेपरवर्क जारी है.

कब शुरू होगी शूटिंग ?

मेघना गुलजार फिल्म 'दायरा' को साल 2025 में रिलीज करने की तैयारी में हैं. ऐसे में वह मौजूदा साल (2024) के अंत तक फिल्म को फ्लोर पर ले आएंगी. बता दें, यह पहली बार होगा, जब करीना कपूर खान और आयुष्मान खुराना साथ में काम करेंगे.

करीना कपूर खान को पिछली बार फिल्म 'क्रू' में देखा गया था. वहीं, आयुष्मान खुराना फिल्म 'ड्रीमगर्ल 2' के बाद किसी फिल्म में नहीं दिखें. फिल्म ड्रीमगर्ल 2 बीती 25 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें :

करीना कपूर खान की सलमान खान की 'सिकंदर' में एंट्री, 'भाईजान' के सामने ये रोल करेंगी 'बेबो'! - Kareena kapoor khan in Salman khan Sikandar


क्या आपने देखा सैफ अली खान का 'नवाबी' फादर्स डे सेलिब्रेशन, करीना ने शेयर की झलक - Fathers Day 2024


Last Updated : Jun 17, 2024, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details