मुंबई : मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में से एक हैं. हालांकि करण जौहर अपने फिल्म प्रोड्क्शन्स हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स से अब फिल्में डायरेक्ट कम और प्रोड्यूस ज्यादा करते हैं. वहीं, करण जौहर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं. करण इन दिनों खूब चर्चा में हैं. हाल ही में करण को ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन ने 'डायरेक्टर ऑफ द ईयर' के अवार्ड से नवाजा था. अब फिल्म मेकर को लेकर एक और गुडन्यूज आई है. करण जौहर को अब गोल्ड हाउस गाला 2024 (अमेरिका) में सम्मानित किया जाएगा.
तीसरे वार्षिक गोल्ड हाउस गाला 2024 में करण जौहर को A100 की सूची जगह मिली है और उन्हें सम्मानित किया जाएगा. आगामी 11 मई 2024 को डाउनटाउन लॉस एंजेलिस के ऐतिहासिक म्यूजिक सेंटर में यह समारोह आयोजित होने जा रहा है. यहां कई टॉप एशियन और मल्टीकल्चरल लीडर्स इस इवेंट को सेलिब्रेट करने जुटने वाले हैं.
गोल्ड हाउस 1 मई को A100 सम्मानजक लोगों की सूची का एलान करने वाला है, जिसमें 100 सबसे प्रभावशालीएशियन पैसिफिक चेंजमेकर्स शामिल होंगे. इसमें करण जौहर का नाम शामिल है. बता दें, इस इवेंट में 600 से ज्यादा गेस्ट शामिल होने वाले हैं. वहीं, सम्मान पाने वालों में बैंग सी ह्यूक, क्रिएटर एंड कास्ट ऑफ बीफ, शिंथिया इरिवो, हैलो किट्टी, होआ शोंदे, करण जौहर, लूसी लियू, जय फुजिता, कोविका कास्को, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट, पद्मा लक्ष्मी और वाल्करी समेत कई हस्तियां के नाम शामिल हैं.