दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पिता की बरसी पर करण जौहर भावुक, प्रियंका चोपड़ा से ऋतिक रोशन समेत इन सेलेब्स ने बांधी हिम्मत - Karan Johar - KARAN JOHAR

Karan Johar Father 20th Death Anniversary : फिल्ममेकर करण जौहर के पिता यश जौहर की आज 26 जून को 20वीं बरसी है और इस मौके पर करण पिता को याद कर भावुक हो गए हैं. अब प्रियंका चोपड़ा से ऋतिक रोशन समेत इन स्टार्स ने करण जौहर की हिम्मत बांधने का काम किया है.

Karan Johar
करण जौहर (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 26, 2024, 11:06 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर आज 26 जून को अपने दिवंगत पिता यश जौहर की 20वीं बरसी पर उन्हें याद कर रहे हैं. इस मौके पर करण ने अपने पिता को याद करते हुए एक लंबा-चौड़ा इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में करण ने अपने पिता और अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं. बता दें, करण जौहर के पिता एक फिल्म प्रोड्यूसर और धर्मा प्रोडक्शन के फाउंडर थे. इनका निधन 26 जून 2004 को 74 साल की उम्र में मुंबई में हुआ था. करण जौहर के इस भावुक पोस्ट पर ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड स्टार्स का रिएक्शन आया है.

यकीन नहीं होता 20 साल हो गए- करण जौहर

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता को याद करते हुए लिखा है, 'यकीन नहीं होता कि 20 साल हो गए, सबसे बड़ा डर था मां-बाप को खोना, 2 अगस्त 2003 को मेरे पिता ने मुझे बताया कि उन्हें मैलिग्नेंट ट्यूमर है, एक बुरा सपना मेरा पीछा कर रहा था और बेटे होने के नाते मेरा कर्तव्य बनता था कि मैं पॉजिटिव और विश्वासी बना रहूं, लेकिन सच तो यह था कि मेरे पिता कभी झूठ नहीं बोलते थे, उन्होंने अपनी बात के 10 महीने बाद यह दुनिया छोड़ दी, हमनें उन्हें खो दिया, लेकिन उनकी अच्छाई आज भी हमारे अंदर है, मैं एक निस्वार्थ, आत्मीय और शानदार पिता का बेटा होने पर गर्व करता हूं, उन्होंने अपने रिश्ते को सबसे बढ़कर निभाया और हमारे लिए प्यार छोड़ गए, जो मुझमें और मेरी मां मैं आजतक कायम है, काश वह हमारे बच्चों के बारे में जानते, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि वह ऊपर से हमें देख रहे हैं, लव यू पापा'.

सेलेब्ल कर रहे कमेंट्स

करण के इस इमोशनल पोस्ट पर पूरा बॉलीवुड भी भावुक हो गया है और सभी करण जौहर की हिम्मत बांधने का काम कर रहे हैं. पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट में लिखा है, 'द बेस्ट'. अनिल कपूर लिखते हैं, 'प्यार किया उन्हें, ग्रेट इंसान'. म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी पोस्ट पर हाथ जोड़ते हैं. एक्ट्रेस डायना पेंटी ने ब्लैक हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी लिखती हैं, 'वो हमेशा से हमें देख रहे हैं, मैं भी अपने अब्बा को मिस करती हूं, 12 साल हो गए'. जाह्नवी कपूर ने रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. अनन्या पांडे की मां भावना पांडे ने ब्लैक हार्ट शेयर किए हैं. करण के पोस्ट पर ऋतिक रोशन, नील नितिन मुकेश, जोया अख्तर, मलाइका अरोड़ा और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने भी उन्हें श्रद्धाजंलि दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details