मुंबई :कन्नड़ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म कांतारा फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी भी उन सेलेब्स गेस्ट की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्हें राम नगरी अयोध्या में होने जा रही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है. ऋषभ शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है और एक्टर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योते की एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में एक्टर अपने पारंपरिक कॉस्ट्यूम में दिख रहे हैं.
न्योता मिलने पर बोले एक्टर जय श्री राम
कांतारा एक्टर ने बीती 19 जनवरी की रात को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है कि उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला है. इस पोस्ट के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, इस अवसर के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं, मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है, मैं हमेशा इस मौके का आभारी रहूंगा, जय श्री राम..जय श्रीराम.