मुंबई :बॉलीवुड की मोस्ट कंट्रोवर्शियल मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को शॉक लगा है. सेलेब्स से लेकर फैंस तक पूनम पांडे की मौत की खबर को पचा नहीं पा रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस की मैनेजर के मौत की खबर की पुष्टि करने के बाद भी लोगों को इस शॉकिंग खबर जरा भी विश्वास नहीं हो रहा है. दूसरी तरफ, जिस-जिस सेलेब्स के कानों में पूनम पांडे के मौत की खबर जा रही है, वो एक्ट्रेस के मौत पर शॉकिंग रिएक्शन के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. इस कड़ी में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत, टीवी एक्टर करण कुंद्रा, बिग बॉस का हिस्सा रह चुके और राजनीतिक एनालिस्ट तहसीन पूनावाला, फैशन डिजानइर रोहित वर्मा समेत कई सेलेब्स शामिल हैं.
कंगना रनौत
कंगना रनौत ने पूनम पांडे के निधन पर शोक जताते हुए उनकी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ कंगना ने दुखी मन से लिखा है, यह बहुत ही दुखदायी है, एक यंग महिला को कैंसर से मरते देखना, ओम शांति. बता दें, पूनम पांडे के कंगना रनौत के पहले रियलिटी शो लॉक अप में देखा गया था. वहीं, एक्ट्रेस की लॉक अप सीजन 1 की को-कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने शो का एक वीडियो शेयर पूनम की मौत पर दुख जताया है.