मुंबई: कंगना रनौत को फिल्म 'इमरजेंसी' के चलते सिर कलम करने की धमकी मिली है. फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर देख सिख समुदाय के लोगों ने एक वीडियो जारी कर कंगना रनौत को जान से मारने की धमकी दी है. जान मारने की धमकी मिलने के बीच कंगना रनौत पहली बार स्पॉट हुई हैं. कंगना रनौत को आज 27 अगस्त को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. कंगना रनौत अपनी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' से चर्चा में हैं. यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने जा रही है.
सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का मुंबई एयरपोर्ट से वीडियो आया है. एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को लाइट रंग की साड़ी में स्पॉट किया गया है. कंगना के हाथ में एक बैग भी है और वह चारों ओर सिक्योरिटी से घिरी हुई हैं. अब इस वीडियो पर कंगना रनौत को लेकर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कंगना रनौत को सिक्योरिटी से घिरा देख लिखा है, ज्यादा सिक्योरिटी इसलिए है ताकि कोई हादसा ना हो जाए.'
तो पहले यूजर के कमेंट पर दूसरा यूजर लिखता है, 'इनको इनके बयान के चलते सिक्योरिटी जरूरी भी है'. वहीं, कई यूजर्स हैं, जो कंगना रनौत के विवादित बयान को लेकर उनसे गुस्सा हैं और भद्दे-भद्दे कमेंट कर रहे हैं.
बता दें, कंगना रनौत ने हाल ही में किसानों को बांग्लादेशियों से जोड़ दिया था और अब कहा है कि किसान आंदोलन में रेप और कई हत्याएं हुईं. कंगना ने यह भी कहा था कि किसान आंदोलन करने वालों को चीन और अमेरिका जैसी शक्ति सपोर्ट कर रही हैं, जिसके बाद से सिख समुदाय के अंदर रोष उत्पन्न हो गया है.
वहीं, दूसरा विवाद यह है कि दो लोगों ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अगर फिल्म इमरजेंसी में सतवंत सिंह और बेअंत सिंह को आतंकवादी के रूप में दिखाया तो वह कंगना का सिर कलम कर देंगे.