हैदराबाद : बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों थप्पड़ कांड से खूब चर्चा में हैं. कंगना रनौत एक्ट्रेस को सीआईएसएफ की एक महिला कॉन्स्टेबल ने जब से थप्पड़ जड़ा है, तब से देश में यही चर्चा हो रही है. वहीं, कुछ एक्टर्स कंगना को सपोर्ट कर रहे हैं तो कईयों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई है. वहीं, कंगना ने भी इस प्रकरण पर बॉलीवुड के चुप्पी साधने पर सीधा प्रहार किया था और अब एक बार फिर कंगना रनौत ने एक्स पोस्ट में अपना गुस्सा जाहिर किया है.
थप्पड़ कांड पर नहीं सपोर्ट ना मिलने पर कंगना का बयान
कंगना रनौत ने आज 8 जून को अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, 'हर बलात्कारी, खूनी और चोर के पास कोई भी क्राइम करने के लिए भावुक, फिजिकली, मेंटली और वित्तिय कारण होता है के कारण होता है. कोई भी अपराध बिना कारण के कभी नहीं होता, फिर भी उन्हें दोषी ठहराया जाता है और जेल की सजा दी जाती है, अगर आप अपराधियों के साथ जुड़े हुए हैं, तो देश के सभी कानूनों का उल्लंघन करते हुए अपराध करने के लिए मजबूत भावनात्मक सोच हैट.
कंगना ने आगे लिखा है, 'याद रखें कि अगर आप किसी के एरिया में घुसने, उनकी अनुमति के बिना उनके शरीर को छूने और उन पर हमला करने से सहमत हैं, तो अंदर से आप बलात्कार या हत्या से भी सहमत हैं, क्योंकि यह भी केवल एंट्री या छुरा घोंपना जैसी बात है, आपको इसमें पर सोचना होगा, आपकी मनोवैज्ञानिक आपराधिक सोच के लिए, मेरा सुझाव है कि कृपया योग और ध्यान अपनाएं अन्यथा जीवन एक कड़वा और बोझिल अनुभव बन जाएगा, इतना अधिक द्वेष, घृणा और ईर्ष्या न पालें, कृपया अपने आप को मुक्त करें'.
बता दें, सीआईएसएफ महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत पर उनके किसान आंदोलन पर दिए विवादित बयान के चलते थप्पड़ मारा था.