हैदराबाद:बॉलीवुड एक्ट्रेस बीजेपी सांसद बनते ही पूरे देश में चर्चा से आ गई हैं. बीती 6 जून को कंगना रनौत अपने घर हिमाचल प्रदेश से दिल्ली संसद जा रही थीं. कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रुकी थीं और एक सीआईएसएफ महिला कॉन्स्टेबल ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया. कंगना ने इस घटना का जिक्र खुद को अपनी इंस्टास्टोरी पर किया. वहीं, पूरे देश में कंगना रनौत थप्पड़ कांड चर्चा में हैं. कोई एक्ट्रेस के पक्ष में है, तो कोई इसपर सहमति जता रहा है, लेकिन कंगना रनौत का दुख है कि इस थप्पड़ कांड पर एक भी बॉलीवुड एक्टर का उन्हें सपोर्ट नहीं मिला. इस बाबत एक्ट्रेस एक पोस्ट किया और उसे बाद में डिलीट भी कर दिया है.
कंगना ने अपनी इंस्टास्टोरी पोस्ट मे लिखा है, ऑल आईस ऑन राफा गैंग यह तुम्हारें बच्चों के साथ भी हो सकता है, जब तुम कोई टेरर अटैक इन्जॉय करते हो, तो इसके लिए तैयार भी रहो'.
वहीं, अपने अगले पोस्ट में कंगना रनौत लिखती हैं, डियर फिल्म इ़ंडस्ट्री आप मेरे साथ एयरपोर्ट पर हुई घटना पर चुप हैं और इन्जॉय कर रहे हैं, कल को यह तुम्हारे बच्चों के साथ हो सकता है, राफा पर नजर रखने वालों कल को इजरायल और फिलिस्तिन आपको बच्चों पर हमला कर सकता है'.
बता दें, कंगना ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया है. बता दें, कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीती हैं और दिल्ली जाते वक्त चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनके साथ यह हादसा हुआ.