दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अन्नू कपूर ने किया था कंगना रनौत को पहचानने से इनकार, अब एक्ट्रेस का आया रिएक्शन - Kangana Ranaut - KANGANA RANAUT

Annu Kapoor and Kangana Ranaut : 'विक्की डोनर' और 'ड्रीमगर्ल' जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म में अपनी एक्टिंग से हंसाने वाले दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर ने कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर रिएक्ट कर कहा कौन कंगना रनौत. अब इस पर कंगना रनौत का रिएक्शन आया है.

Kangana Ranaut
अन्नू कपूर और कंगना रनौत (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 22, 2024, 9:30 AM IST

Updated : Jun 22, 2024, 10:29 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'हमारे बारह' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत चौंकाने वाला रिएक्शन दिया. यहां जब एक्टर से कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर सवाल किया गया, तो एक्टर ने कंगना रनौत को पहचानने से ही इनकार कर दिया. अन्नू कपूर ने कंगना रनौत थप्पड़ कांड के सवाल पर कहा कौन कंगना रनौत?. अन्नू कपूर के कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर शॉकिंग रिएक्शन की खूब चर्चा हैं. अब अन्नू कपूर के इस एक्शन पर खुद कंगना रनौत का रिएक्शन आया है.

कंगना रनौत का पोस्ट (Kangana Ranaut - INSTA STORY)

कंगना रनौत का रिएक्शन

कंगना रनौत ने दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर के उन्हें ना पहचानने पर रिएक्ट किया है. इस बाबत कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर उसमें लिखा है, 'हम एक सक्सेसफुल महिला से नफरत करते हैं, क्या आप अन्नू कपूर जी की इस बात से सहमत हैं, यह नफरत और भी ज्यादा होती है, जब वो महिला खूबसूरत होती है और काफी जुनूनी भी, चाहे वो पावरफुल ही क्यों ना हो? क्या ये सच ?

कौन कंगना रनौत ?

एक पैपराजी ने जब एक्टर से पूछा था कि कंगना रनौत को एक सीआईएसएफ महिला कॉन्सटेबल ने थप्पड़ मारा...तो इस पर बीच में बोलते हुए अन्नू कपूर ने पूछा था कौन कंगना रनौत, ये कंगना जी कौन हैं?, इतने में सभी खूब जोर-जोर से हंसते हैं तो और फिर अन्नू कपूर कहते हैं, भाई प्लीज, प्लीज बताओ ना आप, कौन हैं? वो कोई एक्ट्रेस होंगी, सुंदर हैं क्या?, सुंदर हैं?, अब अन्नू कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :

PM मोदी और मेलोनी के वायरल वीडियो पर आया कंगना रनौत का ये रिएक्शन, बोलीं- मोदी जी महिलाओं को... - Kangana Ranaut Melodi Video


WATCH : बीजेपी MP कंगना रनौत ने फैंस को दी योग दिवस की शुभकामनाएं, एक्ट्रेस का पार्क से वीडियो वायरल - International Yoga Day 2024

Last Updated : Jun 22, 2024, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details