मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'हमारे बारह' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत चौंकाने वाला रिएक्शन दिया. यहां जब एक्टर से कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर सवाल किया गया, तो एक्टर ने कंगना रनौत को पहचानने से ही इनकार कर दिया. अन्नू कपूर ने कंगना रनौत थप्पड़ कांड के सवाल पर कहा कौन कंगना रनौत?. अन्नू कपूर के कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर शॉकिंग रिएक्शन की खूब चर्चा हैं. अब अन्नू कपूर के इस एक्शन पर खुद कंगना रनौत का रिएक्शन आया है.
कंगना रनौत का रिएक्शन
कंगना रनौत ने दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर के उन्हें ना पहचानने पर रिएक्ट किया है. इस बाबत कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर उसमें लिखा है, 'हम एक सक्सेसफुल महिला से नफरत करते हैं, क्या आप अन्नू कपूर जी की इस बात से सहमत हैं, यह नफरत और भी ज्यादा होती है, जब वो महिला खूबसूरत होती है और काफी जुनूनी भी, चाहे वो पावरफुल ही क्यों ना हो? क्या ये सच ?
कौन कंगना रनौत ?