हैदराबाद : 'तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नहीं है, दिव्या भारती और कमल सदाना स्टारर फिल्म रंग का यह गाना आज भी 90 के दशक की यादों को ताजा करता है. दिव्या भारती ना होकर भी आज हमारे बीच हैं, लेकिन फिल्म के लीड एक्टर कमल सदाना आज हमारे बीच होकर भी हमारे बीच नहीं हैं. दरअसल, कमल का बॉलीवुड करियर 90 के दशक में ही खत्म हो चुका था. अब कमल सदाना ने एक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत का राज खोला है.
दरअसल, सिद्धार्थ कन्नन संग एक इंटरव्यू में कमल सदाना ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से लंबे अरसे बाद पर्दा हटाया है. दिव्या भारती का जब जिक्र हुआ तो एक्टर ने कहा, मुझे बहुत दुख हुआ जब उनके निधन की खबर सुनी, उनके साथ काम करने का शानदार एक्सपीरियंस रहा, दिव्या एक्ट्रेस श्रीदेवी की नक्ल करती थीं, मेरे लिए उनकी मौत की खबर एक सदमा थी, क्योंकि उस दौरान मैं उनके साथ काम कर रहा था, पर मेरा मानना था कि दिव्या ने थोड़ी शराब पी रखी थी, उस वक्त वह मस्ती भी कर रही थीं और हो सकता है कि उस वक्त वह फिसल गईं, मुझे लगता है यह एक एक्सीडेंट था'.