हैदराबाद:वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कल 12 जुलाई को इंडियन सिनेमा से दो फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इसमें साउथ सुपरस्टार कमल हासन की ड्रामा फिल्म इंडियन 2 और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म सरफिरा शामिल हैं. दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. एडवांस बुकिंग में फिल्म इंडियन 2 टिकट सेल करने में आगे चल रही है और वहीं, सरफिरा को बहुत कम दर्शक मिल रहे हैं. इस बीच हम बात करेंगे दोनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के प्रीडिक्शन की.
इंडियन 2 का डे 1 कलेक्शन
पहले आपको बता दें, आज 11 जुलाई को इंडियन 2 ने पहले दिन ए़डवांस बुकिंग में दोपहर 3 बजे तक भारत में 8,960 शोज के लिए 3,83,747 टिकट सेल कर 6,76,56,116 रुपये कमाए लिए हैं. वहीं, सबसे ज्यादा तमिल में 4,160 शोज के लिए फिल्म ने 2,63,434 टिकट सेल कर कर 4,66,53, 646 रुपये कमा लिए हैं.
250 करोड़ के रुपये के बजट में बनी फिल्म इंडियन 2 ने पहले दिन के लिए 8 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग में कमा लिए हैं. वहीं, यूएसए में प्रीमियर से फिल्म ने 3 करोड़ की कमाई कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 50 करोड़ से वर्ल्डवाइड ओपनिंग कर सकती है. इंडियन 2 को फिल्म रोबोट के डायरेक्टर शंकर ने डायरेक्ट किया है. इंडियन 2 को सेंसर बोर्ड ने यू/अ सर्टिफिकेट के साथ पास किया है.
सरफिरा का डे 1 कलेक्शन
वहीं, दूसरी तरफ अक्षय कुमार, राधिका मदान और परेश रावल स्टारर फिल्म सरफिरा ने एडवांस बुकिंग के मामले में कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 से काफी पीछे है. सरफिरा ने आज दोपहर तीन बजे तक पूरे भारत में 3,685 शोज के लिए अभी तक 15,277 टिकट सेल कर 30,37172 रुपये की कमाई की है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो सरफिरा पहले दिन 5 से 10 करोड़ का कलेक्शन करने जा रही है.