हैदराबाद: साउथ सिनेमा के दिल की धड़कन प्रभास अपनी आगामी फिल्म कल्कि 2898 एडी के लिए तैयार है. हाल ही में मेकर्स ने कल्कि 2898 एडी को लेकर इंस्टाग्राम पर नया पोस्ट किया है, जिसने फैंस की उत्साह को और बढ़ा दिया है. मेकर्स ने प्रभास के किरदार को उजागर करने का फैसला किया है. इससे पहले उन्होंने फैंस को फिल्म से अमिताभ बच्चन के किरदार से रूबरू कराया था.
कल्कि 2898 एडी और वयजंती मूवीज ने 17 मई देर शाम को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म को लेकर एक नए पोस्टर के साझ अपडेट साझा किया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'हमारे भैरव यानी बुज्जी से मिलने के लिए आप इंतजार नहीं कर सकते. स्क्रैच एपिसोड 2 कल शाम 5 बजे.'
कल, 18 मई को शाम 5 बजे, स्क्रैच का चौथा एपिसोड रिलीज किया जाएगा, जिसमें 'बुज्जी' नाम का खुलासा किया जाएगा. इस पोस्ट के बाद फैंस एक दिलचस्प वीडियो के जल्द ही आने की उम्मीद कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन का काम तेजी से हो रहा है. वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित, कल्कि 2898 एडी से काफी उम्मीदें की जा रही हैं.