दिल्ली

delhi

PICS: 'कल्कि 2898 एडी' के लिए अमिताभ बच्चन का अद्भुत ट्रांसफॉर्मेंस, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे दंग - Amitabh Bachchan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 3, 2024, 2:31 PM IST

Amitabh Bachchan transformation in Kalki 2898 AD: मेकअप आर्टिस्ट ने 'कल्कि 2898 एडी' के लिए अमिताभ बच्चन का अद्भुत ट्रांसफॉर्मेंस की तस्वीरें पोस्ट की है. बिग बी का ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन (ANI)

मुंबई: नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के अश्वत्थामा रूप को फैंस और इंडस्ट्री जगत से प्रशंसा मिल रही है. इस बीच, कई मेकअप कलाकारों ने फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार के लिए उनके लुक का वीडियो तस्वीरें जारी किया है.

दा मेकअप लैब के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन पर कैप्शन लिखा, 'अमिताभ बच्चन सर का अश्वत्थामा में ट्रांसफॉर्मेंशन देखें. एक महान एक्टर ने जीवंत की गई एक कालातीत किंवदंती.'

अभी कुछ दिन पहले, मेकअप आर्टिस्ट करणदीप सिंह ने भी 'कल्कि 2898 एडी' के सेट से कुछ पर्दे के पीछे की तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने लिखा, 'कल्कि की पूरी टीम को शानदार ओपनिंग के लिए बधाई. हमें उम्मीद है कि आप सभी को प्रीतिशील द्वारा डिजाइन किया गया सर अमिताभ बच्चन का लुक. मेरे करे गए सेट मेकअप पसंद आया होगा. यहां उनके लुक और पर्दे के पीछे की कुछ खास तस्वीरें हैं.'

जब से 'कल्कि 2898 एडी' रिलीज हुई है, तब से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री दोनों ही कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा कर रहे हैं. हर तरफ से फिल्म के कलाकारों और टीम की सराहना हो रही है. रविवार की रात बिग बी अपने बेटे अभिषेक और दोस्तों के साथ फिल्म देखने निकले.

अपने ब्लॉग पर बिग बी ने बेटे अभिषेक और दोस्तों के साथ फिल्म देखने की कई तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने रिलीज के बाद पहली बार थिएटर में 'कल्कि' देखी. रविवार को वे देर रात के शो के लिए गए.

तस्वीरों में पिता-पुत्र की जोड़ी फिल्म का लुत्फ उठाती दिख रही है. उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'रविवारों का रविवार. शुभचिंतक जीओजे में और फिर कुछ दोस्तों के साथ कल्कि को बड़े पर्दे पर देखने के लिए. पहली बार फिल्म देखी. कई सालों से बाहर नहीं गया था. लेकिन इतनी सारी प्रगति देखने के लिए बाहर आना बहुत संतोषजनक है.' साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर ने फिल्म में कैमियो किया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details