हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर आंधी जारी है. प्रभास की फिल्म ने 11 दिनों में 900 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमा लिए हैं. कल्कि 2898 एडी ने ना सिर्फ ओवरसीज बल्कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई के झंडे गाड़ रही हैं. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कल्कि 2898 एडी का कलेक्शन 500 करोड़ के पार जा चुका है. कल्कि 2898 एडी के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका (यूएसए और कनाडा) में छप्पर फाड़ कमाई की है.
कल्कि 2898 एडी ने नॉर्थ अमेरिका में अपनी कमाई से साल 2023 की दो बड़ी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर और जवान की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि कल्कि 2898 एडी शाहरुख खान की पठान और प्रभास खुद अपनी फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं.
कल्कि 2898 एडी ने 11वें दिन की ओवरसीज कमाई से नॉर्थ अमेरिका में कमाई करने वाली टॉप 10 इंडियन फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. बता दें, कल्कि 2898 एडी ने नॉर्थ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 134 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, जवान ने 127 करोड़ और आरआरआर ने 126.30 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, बात करें पठान और बाहुबली 2 की तो पठान ने नॉर्थ अमेरिका बॉक्स ऑफिस पर 17.45 मिलियन डॉलर और बाहुबली 2 ने 20.7 मिलियन यूसए डॉलर की कमाई की थी.
बता दें, जवान और आरआरआर के अलावा नॉर्थ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मोटा बिजनेस करने वाली फिल्मों में एनिमल (15 मिलियन डॉलर) और दंगल (12.39 मिलियन डॉलर) शामिल हैं. इन सभी फिल्मों का रिकॉर्ड कल्कि 2898 एडी ने तोड़ दिया है और अब कल्कि 2898 एडी पठान (17.45 मिलियन डॉलर) और बाहुबली (20.7 मिलियन डॉलर) के रिकॉर्ड को तोड़ने में ज्यादा दूर नहीं है.