दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: दुश्मनों को धूल चटाने आई 'महारागनी', अब तक नहीं देखा होगा काजोल का ऐसा अवतार - Maharagni Queen of Queens - MAHARAGNI QUEEN OF QUEENS

Maharagni Queen of Queens Teaser: काजोल और प्रभु देवा स्टारर 'महारागनी - क्वीन ऑफ क्वींस' की पहली झलक जारी हो गया है. मेकर्स ने आज, 28 मई को फिल्म से काजोल का धांसू अवतार दिखाया है, जिसे दर्शकों ने कभी नहीं देखा होगा. देखें 'महाराग्नि - क्वीन ऑफ क्वींस' का टीजर...

Kajol and Prabhu Deva
काजोल और प्रभु देवा (फाइल फोटो) (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 1:23 PM IST

Updated : May 28, 2024, 1:53 PM IST

हैदराबाद: बावेजा स्टूडियोज और ई7 एंटरटेनमेंट्स ने मंगलवार को 'महारागनी- क्वीन ऑफ क्वींस' की पहली झलक का अनावरण किया है. यह फिल्म, एक एक्शन-थ्रिलर है, जो राजीव मेनन की 'मिनसारा कनवु' (1997) के 27 साल बाद दो हस्तियों के पुनर्मिलन का प्रतीक है. कलाकारों में नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता मेनन, जिशु सेनगुप्ता और आदित्य सील भी शामिल हैं.

काजोल ने आज अपने इंस्टाग्राम पर 'महारागनी - क्वीन ऑफ क्वींस' की पहली झलक साझा की है और कैप्शन में लिखा है, 'इसलिए इसे आप लोगों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूं. महारागनी यानी रानियों की रानी. थोड़े पल के लिए रुकें और आनंद लें. आशा है आप लोगों को यह पसंद आएगा. तेज उप्पलपति द्वारा निर्देशित.'

काजोल की आगामी फिल्म को उनके पति-एक्टर अजय देवगन ने सपोर्ट किया है. उन्होंने फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसे उन्होंने कैप्शन में दिया, 'आली रे आली महारागनी आली.'

'महारागनी- क्वीन ऑफ क्वींस' की पहली झलक
'महारागनी - क्वीन ऑफ क्वींस' की शुरुआत प्रभु देवा से होती है. बैकग्राउंड में डायलॉग भी सुना गया, जो काफी दमदार है.इसके बाद संयुक्ता मेनन के किरदार की झलक दिखाया गया, जो कार के साथ स्टंट करती दिखीं. अस्पताल के बेड से नसीरुद्दीन की झलक भी देखने को मिला.

आखिरी में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का धांसू अवतार दिखाया गया. मां दुर्गा पूजा के जश्न के बीच उनकी एंट्री होती है. इस बीच काजोल को दुर्गा अवतार में दिखाया गया है. दुश्मनों का संहार करते हुए वे एक डायलॉग बोलती हैं, जो काफी दमदार होता है. डायलॉग है, 'मां सरस्वती का ज्ञान, मां लक्ष्मी की समृद्धि, मां दुर्गा का दम, इतना सब कुछ होने के बाद भी डरना पड़े...फुल टू देसी.'

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चरण तेज उप्पलपति की निर्देशित फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. क्रू में फोटोग्राफी के डायरेक्टर के रूप में जीके विष्णु, कंपोजर हर्षवर्द्धन रामेश्वर, प्रोडक्शन डिजाइनर साही सुरेश और ए़डिटर नवीन नूली शामिल हैं.

स्क्रीनप्ले निरंजन अयंगर और जेसिका खुराना की है. फिल्म का निर्माण क्रमशः बावेजा स्टूडियोज और ई7 एंटरटेनमेंट्स लेबल के हरमन बावेजा और वेंकट अनीश डोरिगिल्लू ने किया है. 'महारागनी - क्वीन ऑफ क्वींस' को लोकर लेवल पर पैन इंडिया के रूप में डिजाइन किया गया है मेकर्स इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज करेंगे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 28, 2024, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details