मुंबई: 'ग्रीक गॉड' के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने फैंस के लिए एक ऐसी मेमोरी शेयर की जो उनके दिल के काफी करीब हैं. वहीं फैंस भी इसे देखकर खुश हो गए. दरअसल ऋतिक ने अपनी डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' से जुड़ी एक मेमोरी शेयर की है. 14 जनवरी को फिल्म को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए.
ऋतिक ने खुद बनाए थे प्रेक्टिस नोट्स
ऋतिक रोशन की 'कहो ना प्यार है' को लोगों ने खूब पसंद किया था और आज भी लोग आईकॉनिक फिल्म के दिवाने हैं. आज इसे रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर ऋतिक ने कुछ नोट्स शेयर किए जो उन्होंने खुद प्रेक्टिंस के लिए रखे थे. ऋतिक ने कैप्शन लिखा, '27 साल पहले के मेरे नोट्स, मेरी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' के लिए बतौर एक्टर तैयारी. मुझे याद है कि मैं कितना नर्वस था. अभी भी फिल्म शुरू करते समय नर्वस होता हूं. मुझे ये सब शेयर करने में शर्म आएगी, लेकिन इंडस्ट्री में 25 साल रहने के बाद मुझे लगता है कि मैं इसे संभाल सकता हूं.
उन्होंने आगे लिखा, 'तब से अब तक, क्या बदला है? मैं इन पन्नों को देखता हूं और महसूस करता हूं, अच्छी बात? बुरी बात? यह बस ऐसा ही है. बहुत कुछ है जिसके लिए आभारी होना चाहिए. अभी बहुत कुछ करना बाकी है. 'कहो ना प्यार है' के 25 साल पूरे हो गए हैं और मैं इसे एक स्पेशल मेमोरी शेयर करके सेलिब्रेट करना चाहता हूं. ये मेरी रफ बुक है. सिर्फ एक चीज. जिससे मुझे राहत मिली है, वह है मेहनत का सबूत. पहले पन्ने पर नीचे 'एक दिन' लिखा है. लेकिन ये दिन मैं मिस कर गया था.
ऋतिक की हैंडराइटिंग पर फिदा हुए फैंस