दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कहो ना प्यार है' की सिल्वर जुबली पर ऋतिक रोशन ने शेयर किए 27 साल पूराने प्रेक्टिस नोट्स, हैंडराइटिंग पर फिदा हुए फैंस - 25 YEARS OF KAHO NAA PYAAR HAI

ऋतिक रोशन ने अपनी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' के 25 साल पूरे होने पर एक स्पेशल मेमोरी शेयर की है.

Hrithik Roshan
ऋतिक रोशन (ANI/Film Poster/Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 14, 2025, 10:31 AM IST

मुंबई: 'ग्रीक गॉड' के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने फैंस के लिए एक ऐसी मेमोरी शेयर की जो उनके दिल के काफी करीब हैं. वहीं फैंस भी इसे देखकर खुश हो गए. दरअसल ऋतिक ने अपनी डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' से जुड़ी एक मेमोरी शेयर की है. 14 जनवरी को फिल्म को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए.

ऋतिक ने खुद बनाए थे प्रेक्टिस नोट्स

ऋतिक रोशन की 'कहो ना प्यार है' को लोगों ने खूब पसंद किया था और आज भी लोग आईकॉनिक फिल्म के दिवाने हैं. आज इसे रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर ऋतिक ने कुछ नोट्स शेयर किए जो उन्होंने खुद प्रेक्टिंस के लिए रखे थे. ऋतिक ने कैप्शन लिखा, '27 साल पहले के मेरे नोट्स, मेरी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' के लिए बतौर एक्टर तैयारी. मुझे याद है कि मैं कितना नर्वस था. अभी भी फिल्म शुरू करते समय नर्वस होता हूं. मुझे ये सब शेयर करने में शर्म आएगी, लेकिन इंडस्ट्री में 25 साल रहने के बाद मुझे लगता है कि मैं इसे संभाल सकता हूं.

उन्होंने आगे लिखा, 'तब से अब तक, क्या बदला है? मैं इन पन्नों को देखता हूं और महसूस करता हूं, अच्छी बात? बुरी बात? यह बस ऐसा ही है. बहुत कुछ है जिसके लिए आभारी होना चाहिए. अभी बहुत कुछ करना बाकी है. 'कहो ना प्यार है' के 25 साल पूरे हो गए हैं और मैं इसे एक स्पेशल मेमोरी शेयर करके सेलिब्रेट करना चाहता हूं. ये मेरी रफ बुक है. सिर्फ एक चीज. जिससे मुझे राहत मिली है, वह है मेहनत का सबूत. पहले पन्ने पर नीचे 'एक दिन' लिखा है. लेकिन ये दिन मैं मिस कर गया था.

ऋतिक की हैंडराइटिंग पर फिदा हुए फैंस

ऋतिक रोशन के नोट्स देखते ही फैंस को उनकी हैंडराइटिंग की तारीफ करने लगे. शिल्पा शेट्टी ने कमेंट किया, 'प्राइसलेस'. एक फैन ने लिखा, 'हैंडसम हंक की हैंडराइटिंग'. एक ने कमेंट किया, 'इस फिल्म के बाद आपको 30 हजार लड़कियों ने प्रपोज किया था. क्या आईकॉनिक फिल्म थी, इसके गाने, कहानी, आपके और अमीषा पटेल के बीच की केमिस्ट्री और तुम्हारी हॉटनेस. इस फिल्म का सबकुछ शानदार था'.

थिएटर में री-रिलीज हो रही कहो ना प्यार है

आईकॉनिक फिल्म के 25 साल पूरे होने पर इसे थिएटर में री रिलीज किया गया है. फिल्म 10 जनवरी से सिनेमाघरों में चल रही है. ऋतिक रोशन ने इसका अनाउंसमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'हम कहो ना प्यार है' कि री लॉन्चिंग करने जा रहे हैं'.

'कहो ना प्यार है' 14 जनवरी 2000 को रिलीज हुई थी इसे राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था और यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में रोहित और सोनिया की लव स्टोरी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. फिल्म में ऋतिक रोशन, अमीषा पटेल, अनुपम खेर, मोहनिश बहल, दिलीप ताहिल, आशीष विद्यार्थी, फरीदा जलाल, सतीश शाह जैसे कलाकारों ने काम किया था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details