दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

K3G के सेट से 23 साल बाद BTS तस्वीरें वायरल, अमिताभ-शाहरुख-ऋतिक का ये फोटो कर देगा इमोशनल - K3G BTS PHOTOS

23 साल पहले रिलीज हुई फिल्म कभी खुशी कभी गम की BTS तस्वीरें देखीं या नहीं. यहां देखें सबसे पहले.

Kabhi Khushi Kabhie Gham
कभी खुशी कभी गम BTS तस्वीरें (Film Poster/ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 4, 2025, 3:20 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 4:48 PM IST

हैदराबाद: करण जौहर के निर्देशन में बनी फैमिली ड्रामा फिल्म कभी खुशी कभी गम एक फैमिली पैक फिल्म है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन ने अपने रोल से फैंस का दिल जीता तो वहीं, जया बच्चन, रानी मुखर्जी, काजोल और करीना कपूर ने भी अपने-अपने रोल में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. कुल मिलाकर कभी खुशी कभी गम हर स्टार को अच्छी स्क्रीन टाइम मिला था. फिल्म की लोकेशन और कॉस्ट्यूम सभी का अच्छे से ध्यान रखा गया था. कहानी दमदार होने के साथ-साथ पूरी स्टारकास्ट को मॉडर्न लुक में देखा गया था. साल 2001 में रिलीज हुई कभी खुशी कभी गम की बीटीएस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

कभी खुशी कभी गम की BTS तस्वीरें

कभी खुशी कभी गम के सेट से वायरल हुई तस्वीरों में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है. इसमें फिल्म सीन और कुछ समझाने वाली सीन नजर आ रहे हैं. कभी खुशी कभी गम की 9 बीटीएस तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख और ऋतिक रोशन का इमोशनल सीन भी शामिल है. इन बीटीएस तस्वीरों में काजोल की नटखट अंदाज भी नजर आ रहा है. वहीं, अमिताभ की पत्नी संग मस्ती की तस्वीर भी नजर आ रही है. कभी खुशी कभी गम बीटीएस तस्वीरों में करण जौहर और कोरियोग्राफर फराह खान भी दिख रही हैं.

कभी खुशी कभी गम की कमाई

कभी खुशी कभी गम 19 दिसंबर 2001 को रिलीज हुई थी. कभी खुशी कभी गम सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर एक प्रेम कथा के बाद साल 2001 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म है. कभी खुशी कभी गम ने भारत में 55.65 करोड़ और ओवरसीज में 42 करोड़ रुपये व वर्ल्डवाइड 119.29 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. जबकि गदर एक प्रेमकथा ने 132 करोड़ रुपये कमाए थे.

कभी खुशी कभी गम की कहानी एक रिच परिवार की हैं, जिसमें शाहरुख खान एक लॉ प्रोफाइल लड़की काजोल से शादी कर लेते हैं और इसके बाद उन्हें घर छोड़कर जाना पड़ता है. अमिताभ बच्चन अपने रोल में हाई स्टेट्स के अंहकार में होते हैं और ऋतिक-करीना अमिताभ-शाहरुख को एक करने में बड़ा रोल प्ले करते हैं.

ये भी पढे़ं:

TGIKS 3 का एलान, तीन गुना हंसी संग लौट रही कपिल शर्मा की टोली, Coldplay भी कर रहा शो का इंतजार - THE GREAT INDIAN KAPIL SHOW 3

एक बना डायरेक्टर तो दूसरा एक्टर, शाहरुख-सैफ के बेटों की बॉलीवुड में एंट्री, कौन-कितना आगे?, यहां जानें - STARKIDS IN BOLLYWOOD

लाल जोड़े में बिन बालों की दुल्हनिया, फैशन इन्फ्लुएंसर ने बाल्ड लुक में लिए 7 फेरे, वायरल हुईं तस्वीरें - NEEHAR SACHDEVA

Last Updated : Feb 4, 2025, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details