दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जूनियर NTR की 'देवरा: पार्ट 1' पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, ये 4 सीन हटाकर दिया U/A सर्टिफिकेट? - Devara Part 1

Jr NTR Devara: कोरटाला शिवा की एक्शन ड्रामा देवरा: पार्ट 1 सितंबर 27 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इससे पहले रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएफसी ने जूनियर एनटीआर की फिल्म पर कैंची चला दी है. कुछ सीन हटाने के बाद फिल्म को यूए सर्टिफिकेट मिला है.

Devara part 1
देवरा पार्ट 1 (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 13, 2024, 12:36 PM IST

मुंबई:कोरटाला शिवा की तेलुगु एक्शन फिल्म देवरा: पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर लीड रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होगी उसके पहले इसे चार मॉडरेशन के बाद सीबीएफसी ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है. मेकर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एनटीआर जूनियर की फिल्म देवरा: भाग 1 (तेलुगु) की रिलीज को हरी झंडी दे दी गई है और सेंसर ने इसे यू/ए सर्टिफिकेट दिया है.

इन सीन्स पर चली CBFC की कैंची

रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स को फिल्म में चार कट लगाने के लिए कहा गया था. जिसके बाद उन्हें यू/ए सर्टिफिकेशन मिला. चार कट में से तीन वायलेंस वाले सीन थे. एक सीन था जिसमें कैरेक्टर अपनी पत्नी के पेट पर लात मारता है, जिसे बदलने के लिए कहा गया. दूसरा, एक और ऐसा ही दृश्य जिसमें एक किरदार अपनी मां को लात मारता है, उसमें भी इसी तरह का बदलाव करने को कहा गया है.

इतना हुआ फिल्म का रनटाइम

तीसरा, तलवार से लटकते हुए और फिर उसमें से नीचे की ओर फिसलते हुए एक किरदार के पांच सेकंड के शॉट को हटा दिया गया है. चौथा बदलाव टेक्निकल है जिसमें समुद्र में शार्क की सवारी करते जूनियर एनटीआर के फेमस शॉट को भी सीबीएफसी ने थोड़ा चेंज करने को कहा है क्योंकि शार्क सीजीआई के माध्यम से बनाई गई है. भारत में शूटिंग के दौरान जानवरों को नुकसान पहुंचाने की परमिशन नहीं दी गई है. इन चार सीन को बदलने के बाद देवरा पार्ट 1 का रनटाइम 2 घंटे 58 मिनट हो गया है और इसे यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की मंजूरी दे दी है.

फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. देवरा: पार्ट 1 में जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी लीड रोल में हैं. जूनियर एनटीआर देवरा में लीड रोल निभा रहे हैं वहीं सैफ विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details