मुंबई:साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म देवरा का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इसीलिए फिल्म की एक झलक पाने के लिए भी सब बेताब हैं. इसी बीच मेकर्स ने एक नया पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. फिल्म का प्रोमो 10 सितंबर को रिलीज होगा. फिल्म में एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर ने स्क्रीन शेयर की है.
इस दिन रिलीज होगा 'देवरा' का ट्रेलर
नए पोस्टर में, जूनियर एनटीआर पूरी तरह से ब्लैक कलर के कपड़ों में नजर आ रहे हैं वहीं उनका एक्सप्रेशन काफी इंटेंस लग रहा है. वहीं उनके चारों ओर लहरें उठ रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आज जश्न मनाएं, कुछ दिनों में जीत हासिल करें, 10 सितंबर से देवरा ट्रेलर के साथ अपने डर का सामना करें. पोस्ट शेयर करते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन शेयर किए. एक ने लिखा- ऑल द बेस्ट, एनटीआर. एक फैन ने कमेंट लिखा- मास ऑन द वे.