दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'देवरा: पार्ट 1' को लेकर भावुक हुए जूनियर एनटीआर, कहा- हर फैन... - Devara Part 1 - DEVARA PART 1

Devara Part 1: बहुप्रतीक्षित फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' पर जूनियर एनटीआर का एक बयान सामने आया है. इस दौरान वे फिल्म लेकर भावुक होते हुए भी दिखें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Apr 9, 2024, 1:13 PM IST

हैदराबाद:बहुप्रतीक्षित फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को और बढ़ाते हुए, जूनियर एनटीआर ने वादा किया कि फिल्म का इंतजार करने लायक होगा. कोराटाला शिवा की निर्देशित, पैन-इंडिया फिल्म में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर अहम भूमिकाओं में हैं, जो मनोरंजक एक्शन सीन और एक असाधारण म्यूजिक स्कोर का वादा करते हैं.

हाल ही में, हैदराबाद में एक इवेंट में, एनटीआर जूनियर ने मैग्नम ओपस 'देवरा: पार्ट 1' के बारे में बात की और यह कहकर उन्हें भावुक कर दिया कि फिल्म का इंतजार न केवल इसके लायक होगा बल्कि उन्हें गर्व से भी भर देगा.

उन्होंने कहा, 'यह मेरा आप सभी से वादा है कि 'देवरा' का इंतजार सार्थक होगा और फिल्म रिलीज होने के बाद हर फैन गर्व से अपना कॉलर ऊंचा करेगा.' इस बीच, जूनियर एनटीआर ने हाल ही में गोवा में फिल्म के लिए एक गाना फिल्माया. मेकर्स ने पर्दे के पीछे से एक तस्वीर भी साझा की थी.

दिलचस्प बात यह है कि यह मैग्नम ओपस 2016 की हिट फिल्म 'जनथा गैराज' के बाद फिल्म मेकर्स कोराटाला शिव के साथ एनटीआर जूनियर का दूसरा बड़ा कोलैबोरेशन है, जिसने दर्शकों से अपार सराहना अर्जित की. 'देवरा' दो भागों में रिलीज होगी. फिल्म का पहला भाग इस साल के अंत में अक्टूबर में रिलीज किया जाएगा. 'देवरा' जाह्नवी का 'आरआरआर' एक्टर के साथ पहला सहयोग है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details