मुंबई : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साउथ एक्टर को पैप्स पर चिल्लाते हुए देखा जा रहा है. दरअसल, एक्टर इन दिनों मुंबई में हैं और बॉलीवुड फिल्म वॉर 2 की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में वह ऋतिक रोशन संग एक्शन करते नजर आएंगे. इस बीच एक्टर के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से पता चलता है कि एक्टर मुंबई में बिल्कुल भी अपनी प्राइवेसी में किसी को एंटर नहीं करने देना चाहते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं व्हाइट शर्ट और ग्रे पैंट पहनी हुई है और फोन करते हुए होटल में एंटर हो रहे हैं. इस बीच एक्टर के पीछे-पीछे पैप्स भी आ रहे थे, पहले तो एक्टर ने उसे इग्नोर किया और फिर एक्टर इस पर चिल्लाकर पड़े Oye, Leave it Man. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है.