हैदराबाद :आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर आज 20 मई को अपना 41वां बर्थडे अपनी फैमिली और दोस्तों संग मना रहे हैं. बर्थडे से पहले जूनियर एनटीआर अपनी पत्नी संग देश से बाहर के लिए रवाना हुए थे. बीते हफ्ते से जूनियर एनटीआर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अब मास स्टार के बर्थडे से एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में जूनियर एनटीआर अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणिति और अपने दोस्तों संग दिख रहे हैं. इस तस्वीर को एक्टर की पत्नी ने शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.
मास स्टार को पत्नी ने विश किया बर्थडे
जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी ने अपने इंस्टाग्राम पर आज 20 मई की सुबह वेकेशन से तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में मास कपल अपने दोस्तों संद दिख रहा है. इस तस्वीर को शेयर कर जूनियर एनटीआर की पत्नी ने लिखा है, वेकेशन से ताजा तस्वीर, हैप्पी बर्थडे जूनियर एनटीआर.
जूनियर एनटीआर वेकेशन से आई तस्वीर में एक्टर ने पर्पल रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है और एक्टर की वाइफ वन शोल्डर ब्लैक टॉप में दिख रही हैं. मास कपल के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है.
बता दें, जूनियर एनटीआर ने साल 2011 में प्रणिती से शादी रचाई थी और इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं. आज एक्टर 41 साल के हो रहे हैं और साउथ सिनेमा में शादी के 13 साल बाद भी धाक जमाए बैठे हैं. जूनियर एनटीआर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा पार्ट 1 से चर्चा में हैं और यह फिल्म मौजूदा साल की 10 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.