अजमेर में होगी जॉली एलएलबी 3 फ़िल्म की शूटिंग अजमेर. यहां रेलवे के डीआरएम कार्यालय में जॉली एलएलबी 3 फिल्म की शूटिंग की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. फिल्म की कहानी के मुताबिक डीआरएम कार्यालय को जिला एवं सत्र न्यायालय दिल्ली बना दिया गया है. फिल्म में मुख्य किरदार में अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी हैं. 30 अप्रैल से 13 मई तक डीआरएम कार्यालय में फिल्म की शूटिंग होगी. इसके लिए डीआरएम कार्यालय परिसर में शूटिंग के लिए सेट तैयार किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक फिल्म के सेट पर अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी कोर्ट में एक दूसरे से बहस करेंगे. इस बीच अन्य स्टार कास्ट भी मौजूद रहेंगे. डीआरएम कार्यालय में शूटिंग के लिए सेट तैयार करने के लिए करीब 215 लोगों की अलग अलग टीमें जुटी हुई हैं. इसके अलावा अजमेर के मसूदा क्षेत्र में देवमाली समेत 2 अन्य गांव में भी फ़िल्म की शूटिंग होगी.
देखें:जवाहर सर्किल पर फोर व्हीलर दौड़ाती दिखी फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू
बता दें कि अजमेर डीआरएम कार्यालय की इमारत अपने स्थापत्य कला के लिए काफी प्रसिद्ध है. इस हेरिटेज इमारत के 150 वर्ष के इतिहास में पहली बार यहां फिल्म की शूटिंग की जा रही है. शूटिंग के लिए रेलवे को 27.50 लाख रुपए का अग्रिम भुगतान किया गया है. अजमेर डीआरएम कार्यालय में यातायात प्रबंधक सुनील महला ने बताया कि डीआरएम कार्यालय में फिल्म का सेट तैयार करने और फिल्म की शूटिंग 30 अप्रैल से 13 मई तक करने के लिए रेलवे मुख्यालय से अनुमति ले ली गई है, जबकि अजमेर डीआरएम से शूटिंग और सेट तैयार करने के लिए रेलवे मुख्यालय से एनओसी ली है.
डीआरएम कार्यालय में प्रवेश निषेध: डीआरएम कार्यालय परिसर में फिल्म शूटिंग के लिए सेट तैयार किया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग और सेट को गोपनीय रखने के लिए कर्मचारी और अधिकारियों के अलावा किसी को भी डीआरएम परिसर में आने जाने की इजाजत नहीं है. साथ ही फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने पर भी सख्ती है.