दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हाउसफुल फ्रेंचाइजी में लौटे जॉन, बॉबी और अर्जुन रामपाल, फैंस को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज - Housefull 5 - HOUSEFULL 5

Housefull 5: अक्षय कुमार और रितेश देशमुख स्टारर 'हाउसफुल 5' में बॉबी देओल और जॉन अब्राहम की भी एंट्री हो चुकी है. वहीं अनिल कपूर फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे.

Housefull 5
हाउसफुल 5 (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 19, 2024, 3:59 PM IST

मुंबई:मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' से अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख एक बार फिर दर्शकों का एटंरटेन करने के लिए तैयार हैं. साथ ही कॉमेडी का डबल डोज लगाने के लिए फिल्म में अब बॉबी देओल और जॉन अब्राहम की भी एंट्री हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन रामपाल भी हाउसफुल 5 में नजर आएंगे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी की पिछली रिलीज फिल्मों के एक्टर-एक्ट्रेस को एक साथ लाया जा रहा है.

अर्जुन, जॉन, बॉबी हुए कास्टिंग में शामिल

अर्जुन रामपाल, जॉन अब्राहम और बॉबी देओल ने फ्रेंचाइजी की पहली, दूसरी और चौथी फिल्म में लीड रोल प्ले किया था. रिपोर्टस के मुताबिक फिल्म में दो ग्रुपों में लोग बंटे होंगे अच्छे और बुरे लोगों में. फ्रेंचाइजी में डबल रोल प्ले करने वाले चंकी पांडे इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं. फीमेल कलाकारों में जैकलीन फर्नांडिज, नरगिस फाखरी और लारा दत्ता शामिल हैं. वहीं सपोर्टिंग रोल में भी कई लोकप्रिय कलाकार शामिल हैं.

क्रूज पर हुई फिल्म की शूटिंग

फिल्म को लेकर सबसे दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की शूटिंग क्रूज पर हुई है. अगस्त में लंदन में शूटिंग के बाद क्रू और एक्टर के

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कॉटलैंड, आयरलैंड, फ्रांस और स्पेन के अलावा न्यूकैसल, इंग्लैंड में फिल्म की शूटिंग होगी. क्योंकि बड़े पैमाने पर ए-लिस्ट कलाकार फिल्म में काम करेंगे, इसलिए तरूण यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कुछ भी छूट न जाए.

अनिल कपूर नहीं होंगे फिल्म का हिस्सा

अफवाह थी कि अनिल कपूर फिल्म में अपने रोल के लिए बातचीत कर रहे हैं. लेकिन अब खबर है कि वह प्रोडक्शन से जुड़े नहीं हैं. इसका मतलब है कि अनिल हाउसफुल 5 का हिस्सा नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details