मुंबई:मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' से अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख एक बार फिर दर्शकों का एटंरटेन करने के लिए तैयार हैं. साथ ही कॉमेडी का डबल डोज लगाने के लिए फिल्म में अब बॉबी देओल और जॉन अब्राहम की भी एंट्री हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन रामपाल भी हाउसफुल 5 में नजर आएंगे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी की पिछली रिलीज फिल्मों के एक्टर-एक्ट्रेस को एक साथ लाया जा रहा है.
अर्जुन, जॉन, बॉबी हुए कास्टिंग में शामिल
अर्जुन रामपाल, जॉन अब्राहम और बॉबी देओल ने फ्रेंचाइजी की पहली, दूसरी और चौथी फिल्म में लीड रोल प्ले किया था. रिपोर्टस के मुताबिक फिल्म में दो ग्रुपों में लोग बंटे होंगे अच्छे और बुरे लोगों में. फ्रेंचाइजी में डबल रोल प्ले करने वाले चंकी पांडे इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं. फीमेल कलाकारों में जैकलीन फर्नांडिज, नरगिस फाखरी और लारा दत्ता शामिल हैं. वहीं सपोर्टिंग रोल में भी कई लोकप्रिय कलाकार शामिल हैं.
क्रूज पर हुई फिल्म की शूटिंग