मुंबई:टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन बीते कुछ दिनों से कार्निया डैमेज की समस्या से जूझ रही थीं. एक इवेंट के दौरान उनके आंखों की लेंस के कारण उनकी कार्निया डैमेज हो गई थी. उन्हें कुछ दिनों तक आंखों पर पट्टी बांधकर रहना पड़ा था. वहीं, अब वह पहले से बेहतर हैं. आज, 24 जुलाई को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट के बाहर देखा गया. पैपराजी ने उनसे हेल्थ के बारे में पूछा. जिस पर उन्होंने कहा कि वे अब ठीक हैं.
एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जैस्मिन भसीन का लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. कार्निया डैमेज की समस्या से उबरने के बाद यह उनका पहला पब्लिक अपीयरेंस हैं. वीडियो में जैस्मिन को पिंक और ग्रे कॉम्बिनेशन वाले ड्रेस में देखा जा सकता है. उन्होंने खुले बालों और ब्लैक सनग्लासेस से अपने लुक को पूरा किया है. इस दौरान पैपराजी ने उनसे उनका हाल-चाल पूछा. उन्होंने सनग्लासेस हाटकर अपनी आंखों की झलक दिखाई और बताया कि वे पहले से बेहतर हैं.