दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जैस्मीन भसीन ने फुकेत से फैंस को दिखाई भारतीय खाने की झलक - जैस्मीन भसीन

Jasmine Bhasin shares Pics from Phuket : जैस्मीन भसीन ने फुकेत वेकेशन से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने फैंस को भारतीय खाने की झलक भी दिखाई है, देखिए यहां.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Feb 27, 2024, 11:04 PM IST

मुंबई: टीवी जगत की फेमस एक्‍ट्रेस जैस्मीन भसीन इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ थाईलैंड के फुकेत में छुट्टियों का आनंद ले रही हैॆ. उन्‍होंने वहां से अपने फैंस के लिए भारतीय भोजन की एक झलक शेयर की. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी शानदार पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. एली का 33वां जन्मदिन मनाने के लिए लवबर्ड्स फुकेत गए थेे.

एक्‍ट्रेस जैस्मीन ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरीज पर एक फोटो शेयर की, जिसमें भारतीय खाने की एक झलक दिखाते हुए वह फैंस के साथ मस्ती के अंदाज में नजर आ रही हैं. तस्वीर में चिकन बिरयानी, तंदूरी चिकन, रायता, तंदूरी रोटी और अन्य ग्रेवी आइटम को देखा जा सकता है. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दियाफुकेत में सबसे अच्छा भारतीय खाना और गोल-गप्पे दुनिया में सबसे अच्छे थे. 'हनीमून' में अपने काम के लिए जानी जाने वाली एक्‍ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह स्टीमर बोट पर सफर करते नजर आ रहे हैं.

एली मंत्रमुग्ध कर देने वाले सीन्स को रिकॉर्ड करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने नीली हाल्फ बाजू की शर्ट के साथ मैचिंग कैप लगा रखा है. जैस्मिन और अली की मुलाकात 2018 में 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 9' के दौरान हुई थी. हालांकि, साल 2021 में 'बिग बॉस 14' में भाग लेने के बाद उनके बीच एक रोमांटिक रिश्ता शुरू हुआ. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो जैस्मीन की झोली में पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टिये' है.

यह भी पढ़ें:Jasmin Bhasin Hospitalised : शहनाज गिल के बाद अब इस एक्ट्रेस की बिगड़ी तबीयत, पोस्ट शेयर कर बताया हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details