'जन्नत 3' पर इमरान हाशमी का शॉकिंग खुलासा, जानकर 'सीरियल किसर' के फैंस को लगेगा धक्का - Emraan Hashmi - EMRAAN HASHMI
Emraan Hashmi on Jannat 3 : हैंडसम बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने फिल्म जन्नत 3 का लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस को बड़ा शॉक दिया है. जानिए क्या बोले एक्टर.
हैदराबाद : बॉलीवुड की सीरियल किसर इमरान हाशमी इन दिनों सारा अली खान की देशभक्ति फिल्म ए वतन मेरे वतन में दिख रहे हैं. साथ ही वह करण जौहर की सीरीज शो-टाइम में भी नजर आ रहे हैं. इस बीच एक्टर ने अपनी सुपरहिट फिल्म जन्नत की तीसरे भाग जन्नत 3 पर शॉकिंग खुलासा किया है. बता दें, जन्नत से इमरान हाशमी के फिल्मी करियर को ऊंची उड़ान मिली थी.
जन्नत 3 पर क्या बोले एक्टर
जन्नत 3 का इंतजार कर रहे इमरान हाशमी के फैंस को बता दें कि जन्नत 3 क्यों नहीं आ रही है. एक इंटरव्यू में बात करते हुए एक्टर ने बताया है कि मैं फिल्म के तीसरे पार्ट का हिस्सा बनना चाहता हूं, अगर महेश और मुकेश साथ में आते हैं तो ही यह मुमकिन हो पाएगा, लेकिन मुझे नहीं लगता ऐसा कुछ होगा, मुझे बस एक चमत्कार की उम्मीद है, लेकिन ऐसा ना हो फिल्म से मेरी लाइफ चली जाए, खैर मुझे एक्टिंग से प्यार है और यह मैं करता रहूंगा, मेरे कुछ नए प्रोजेक्ट्स की जल्द अनाउंसमेंट होने वाली है, कुछ सोलो फिल्में हैं, जो दर्शकों को पसंद आएंगी, मैं एक बैंड बॉय का रोल भी एक फिल्म में करने जा रहा हूं'.
बता दें, इमरान खान को फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान के अपोजिट विलेन रोल में देखा गया था. इसके अलावा अब वह साउथ फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं. एक्टर तेलुगू फिल्म द कॉल हिम ओजी में वह पावर स्टार पवन कल्याण संग दिखेंगे.