दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कर्म करें फल की चिंता ना करें', बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के इस पोस्ट पर छूटी जाह्नवी कपूर की हंसी - Shikhar Pahariya

Janhvi kapoor-Shikhar Pahariya: जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट शेयर की, जिस पर जाह्नवी की हंसी छूट गई. आइए जानते हैं क्या है शिखर की पोस्ट...

Janhvi Kapoor-Shikhar Pahariya
जाह्नवी कपूर-शिखर पहाड़िया (ANI/IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 7, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 4:07 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया आए दिन सुर्खियां बटोरते रहते हैं. यहां तक की जब दोनों में से कोई एक भी पोस्ट शेयर करता है तो उनके रिएक्शन देखने के लिए भी फैंस बेताब रहते हैं. अब हाल ही में शिखर ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की जिस पर जाह्नवी ने अपना रिएक्शन दिया. जाह्ववी के रिएक्शन पर अब फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

शिखर पहाड़िया ने किया ये पोस्ट

जाह्नवी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर की जिसमें उन्होंने व्हाईट कुर्ता पहना हुआ है और कैप्शन में संस्कृत का एक श्लोक लिखा, ' कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि'. मतलब आपको सिर्फ आपका कर्म करना है फल की चिंता नहीं करनी है. आपका उद्देश्य कभी भी कर्म के फल के बारे में सोचना नहीं होना चाहिए.

जाह्नवी ने शिखर की पोस्ट पर दिया ये रिएक्शन (Instagram)

जाह्नवी ने दिया ये रिएक्शन

शिखर जैसे ही ये पोस्ट किया, थोड़ी देर में ही जाह्नवी कपूर ने अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड के इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए हार्ट और हंसने वाले इमोजी पोस्ट किए. जिसके बाद फैंस ने जाह्नवी के कमेंट पर मजेदार रिएक्शन दिए. एक ने लिखा, 'शिखु ने संस्कृत में लिखा इसीलिए हंसी निकल गई क्या'. एक ने लिखा, 'आप किसी नवाब से कम हो क्या'. एक यूजर ने लिखा, 'जीजू'. एक ने लिखा, 'पॉलिटिक्स में जा रहे हो क्या शिखर बाबू'.

वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर हाल ही में मिस्टर एंड मिसेज माही और उलझ में नजर आई थी. उनकी आने वाली फिल्मों में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी है जिसमें वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. वहीं जूनियर एनटीआर के साथ वे देवरा में भी नजर आने वाली हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 7, 2024, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details