मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया आए दिन सुर्खियां बटोरते रहते हैं. यहां तक की जब दोनों में से कोई एक भी पोस्ट शेयर करता है तो उनके रिएक्शन देखने के लिए भी फैंस बेताब रहते हैं. अब हाल ही में शिखर ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की जिस पर जाह्नवी ने अपना रिएक्शन दिया. जाह्ववी के रिएक्शन पर अब फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
शिखर पहाड़िया ने किया ये पोस्ट
जाह्नवी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर की जिसमें उन्होंने व्हाईट कुर्ता पहना हुआ है और कैप्शन में संस्कृत का एक श्लोक लिखा, ' कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि'. मतलब आपको सिर्फ आपका कर्म करना है फल की चिंता नहीं करनी है. आपका उद्देश्य कभी भी कर्म के फल के बारे में सोचना नहीं होना चाहिए.