मुंबई :रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म डॉन 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की फिल्म डॉन में अभी सिर्फ रणवीर और कियारा का नाम फाइनल हुआ था और अब इस फिल्म से एक और बॉलीवुड हसीना का नाम जुड़ गया है. जी हां, जाह्नवी कपूर को एक्सल ऑफिस (रितेश सिधवानी) के बाहर ठीक वैसे ही स्पॉट किया गया है, जैसे कि फिल्म में कियारा का नाम फाइनल होने से पहले उन्हें स्पॉट किया गया था. अब यह बात पक्की समझों की जाह्नवी कपूर डॉन 3 में नजर आएंगी.
आज 13 मार्च को मुंबई में एक्सेल एंटरटेनमेंट ऑफिस के बाहर ब्लैक कॉस्ट्यूम में जाह्नवी कपूर को स्पॉट किया गया है. कहा जा रहा है कि फिल्म में जाह्नवी कपूर आइटम नंबर करती दिखेंगी. ठीक उसी तरह जैसे शाहरुख खान की डॉन में करीना कपूर ने किया था. अब देखना होगा कि रणवीर और कियारा की तरह डॉन 3 के मेकर्स कब जाह्नवी के नाम पर मुहर लगाकर एक ऑफिशियल टीजर शेयर करते हैं.