मुंबई : जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म उलझ से चर्चा में हैं. उलझ में जाह्नवी कपूर का बेहद सुलझा हुआ रोल है, जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला है. उलझ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जो आगामी 2 अगस्त सिनेमाघरों में आ रही हैं. उलझ को सुधांशू सरिया ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर विनित जैन हैं. फिल्म पेन स्टूडियोज के बैनर तले बनी है. उलझ के लिए जाह्नवी कपूर ने कमर कस ली है. जाह्नवी कपूर जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. वहीं, आज 26 जुलाई को प्रमोशन के दौरान जाह्नवी कपूर ने स्टेज पर पैप्स के संग जमकर ठुमके लगाए. वहीं, जाह्नवी कपूर उस वक्त शर्मा गईं, जब एक्ट्रेस से उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के बारे में पूछा गया.
उलझ की प्रमोशन पर जाह्नवी कपूर को बेहद खूबसूरत ड्रेसिंग स्टाइल में देखा गया. जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर बेहद पॉजिटिव हैं, हालांकि हाल ही में वह अस्पताल में फूड पॉयजनिंग के चलते भर्ती भी हुई थीं. वहीं, उलझ की प्रमोशन पर जाह्नवी कपूर ने प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ पर भी कई खुलासे किए.
एक्ट्रेस ने अपनी स्टार दिवंगत मां श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया के सीक्वल पर बात की. साथ ही बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग अपनी शादी पर भी खुलकर बोलीं. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने प्रमोशन के दौरान यह भी कहा कि अगर शादी के बाद उनकी बेटी हुई तो वह उसकी परवरिश फैमिली से अलग करेंगी. वहीं, एक्ट्रेस ने शादी कब कर रही है इस पर भी चुप्पी तोड़ी. एक्ट्रेस ने कहा कि अभी उनके पास शादी करने का टाइम नहीं हैं.
पैप्स संग मटकीं एक्ट्रेस