दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पवन कल्याण बनेंगे आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM, जानें कब शपथ लेंगे 'पावर स्टार' - Jana Sena Party Chief Pawan Kalyan

Jana Sena Party Chief Pawan Kalyan : पावर स्टार पवन कल्याण अब आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. पवन कल्याण की पार्टी जनसेना पार्टी ने आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 में बड़ी जीत हासिल की है.

Jana Sena Party Chief Pawan Kalyan
पवन कल्याण बनेंगे आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM (IMAGE - IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 11, 2024, 1:40 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 2:28 PM IST

हैदराबाद : लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 में अपनी राजनीतिक पार्टी जनसेना पार्टी से बड़ी जीत दर्ज कर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 'पावर स्टार' पवन कल्याण अब आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. पवन कल्याण को जनसेना विधायक दल का नेता चुना गया है. आज 11 जून को मंगलगिरी स्थित पार्टी मुख्यालय में जनसेना विधायक दल की बैठक हुई थी. इसके बाद से अब कंफर्म हो गया है कि चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री तो वहीं पवन कल्याण राज्य के डिप्टी सीएम के पद की शपथ लेंगे.

उप-मुख्यमंत्री बनेंगे पवन कल्याण

विधायक दल की बैठक में तेनाली से विधायक चुनकर आए नादेंदला मनोहर ने जनसेना विधायक दल के नेता के रूप में पवल कल्याण का नाम आगे किया है. वहीं, कहा जा रहा है कि पवन कल्याण के नाम पर सभी विधायकों ने मुहर लगा दी है. फिल्मों से राजनीति में आए पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बनने जा रहे हैं. अब तक कयास लगाए जा रहे कि पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश के लिए डिप्टी सीएम का पद मांगा है, लेकिन अब पवन कल्याण ही डिप्टी सीएम बनने जा रहे हैं. बता दें, कल यानि 12 जून को पवन कल्याण डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं.

बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 में जनसेना पार्टी ने 2 सीटों पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वहीं, आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 में जनसेना पार्टी ने 21 सीटों पर जीत हासिल की है, जिसमें 135 सीटें चंद्रबाबू नायडु की तेलुगू देशम पार्टी ने जीती हैं. अब चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. टीडीपी, जनसेना पार्टी और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ा और जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी को बड़े अंतर से हराया. वाईएसआरसीपी को विधानसभा चुनाव 2024 में सिर्फ 11 सीटों पर जीत मिली.

Last Updated : Jun 11, 2024, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details