मुंबई: 'आपने विश्व पर्यावरण दिवस कैसे मनाया?', ये हम नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस ने अपने फैंस और देश की जनता से पूछा है. एक्ट्रेस ने बीते बुधवार, 5 जून को खास अंदाज में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. उन्होंने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की है.
पर्यावरण दिवस के मौके पर जैकलीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की सीरीज शेयर की है. तस्वीरों में वे एक एनजीओ के सदस्यों के साथ मिलकर समुद्र के किनारे को साफ करती दिख रही हैं. पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'इन सुपरहीरो के साथ विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं. प्लीज हमारे खूबसूरत बीच को साफ करने में मदद करें. (वे हर शनिवार को मीठी नदी पर बिना चूके यहां आते हैं).'