मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल और दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ आज अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जैकी श्रॉफ को सुबह से ही उनके फैंस सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच फिल्म जगत के तमाम सितारों ने भी 'हीरो' स्टार पर जमकर प्यार लुटाते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. जैकी श्रॉफ को उनके बेटे और 'गणपथ' स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ ही अन्य सितारों ने भर-भरकर जन्मदिन की बधाईयां दी है.
जैकी श्रॉफ को सितारों ने खास अंदाज में विश किया बर्थडे, बेटे टाइगर श्रॉफ समेत इन एक्टर्स ने लुटाया प्यार - जैकी श्रॉफ बर्थडे एक्टर्स विश
Jackie Shroff Birthday : वर्सेटाइल एक्टर जैकी श्रॉफ आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जैकी श्रॉफ को बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ ही करीना कपूर, अजय देवगन, अनिल कपूर समेत अन्य सितारों ने खास अंदाज में शुभकामनाएं दी है. देखिए यहां.
Published : Feb 1, 2024, 3:58 PM IST
बता दें कि बॉलीवुड स्टार फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. इस बीच 'हीरो' स्टार जैकी श्रॉफ को फिल्म जगत के उनके तमाम फ्रेंड्स ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. एक्टर को उनके 67वें बर्थडे पर विश करते हुए उनके बेटे और एक्टर टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा 'हैप्पी बर्थडे 'बेस्ट डैड' और इसके साथ उन्होंने बचपन की एक तस्वीर शेयर कर अपने डैड पर प्यार लुटाया.
वहीं, जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर डैड को बर्थडे विश किया. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अनिल कपूर, करीना कपूर खान, अजय देवगन, शिल्पा शिरोडकर, नील नितिन मुकेश के साथ ही अन्य सितारों ने भी विश किया. दरअसल, टाइगर श्रॉफ ने गुरुवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पुरानी मैगजीन का कवर शेयर किया है, जिसमें टाइगर और कृष्णा अपने डैड की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं. इस बीच जैकी श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'मस्ती में रहने का' में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में नीना गुप्ता थीं. यह फिल्म पिछले साल 8 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी.