दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा 2' के साथ सनी देओल की 'JAAT' का टीजर हुआ रिलीज, साउथ डेब्यू फिल्म पर 'तारा सिंह' के फैंस ने बजाई खूब तालियां - JAAT TEASER RELEASE

'पुष्पा 2' की रिलीज के बीच मैथ्री मूवी मेकर्स ने सनी देओल की 'जाट' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है.

Sunny Deol starrer JAAT Teaser release
सनी देओल स्टारर 'जाट' का टीजर रिलीज (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 5, 2024, 5:06 PM IST

हैदराबाद: 'पुष्पा 2' के मेकर्स अगला धमाका सनी देओल की जाट के साथ करने जा रहे हैं जिसका टीजर उन्होंने पुष्पा 2 के साथ ही थिएटर में रिलीज कर दिया है. सनी देओल की आने वाली फिल्म जाट, पुष्पा 2 के मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स की अगली बड़ी पेशकश है. पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघरों में जाट का टीजर चलाया गया. जिसकी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर सामने आई और अब खूब वायरल हो रही है. मेकर्स ने अभी तक यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाट का ऑफिशियल टीजर रिलीज नहीं किया है.

थिएटर में जाट के टीजर ने बटोरीं खूब तालियां

जाट के टीजर की क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं वायरल क्लिप में पूरा थिएटर तालियों और सीटियों से गूंज उठा और हो भी क्यों ना आखिर सनी देओल की फिल्म है जो धमाकेदार एक्शन और डायलॉग से भरपूर होती हैं. एक डायलॉग सनी बोलते हैं, 'मैं जाट हूं, सर कटने के बाद भी हाथ हथियार नहीं छोड़ता'. टीजर में रणदीप हुड्डा का भी खतरनाक अवतार देखने को मिला. टीजर पर दर्शकों के पॉजीटिव रिस्पॉन्स आ रहे हैं. लोग इसे हाई ऑक्टेन मास फिल्म कह रहे हैं. कोई इसे 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बता रहा है.

सनी देओल का टॉलीवुड डेब्यू

फिल्म 'जाट' का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी कर रहे हैं. यह एक मास एक्शन फिल्म है, जिसे अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा के मेकर्स मैत्री मूवीज बना रहे हैं. फिल्म में सनी देओल का मास एक्शन अवतार देखने को मिलेगा, जो अब तक बॉलीवुड में भी देखने को नहीं मिला है. बता दें, जाट सनी देओल की टॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. सनी को यह मौका उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 की सक्सेस के बाद मिला है. एक दिन पहले ही सनी देओल ने इसका अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, 'JAAT का सबसे शानदार टीज़र लॉन्च, पुष्पा 2 द रूल के साथ दुनिया भर में 12,500+ स्क्रीन पर ग्रैंड जाट टीजर लॉन्च. बड़ी स्क्रीन पर मास फीस्ट को एंजॉय करें'.

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की नई एक्शन फिल्म पुष्पा 2 द रूल आज, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फर्स्ट डे शो देखने के लिए लोगों की भीड़ सिनेमाघरों की ओर रूख कर रही हैं. सुकुमार की निर्देशित फिल्म को फैंस और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, पुष्पा 2 ओपनिंग डे पर 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार सकती है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details