जामनगर: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट इसी साल शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. इससे पहले गुजरात के जामनगर में 1 से 3 मार्च तक चलने वाले ग्रैंड प्री-वेडिंग इवेंट में देश-दुनिया की मशहूर हस्तियां पहुंच रही हैं. अंबानी फैमिली के मेहमानों की लिस्ट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप का भी नाम शामिल है. इंवाका इवेंट में खूबसूरत ऑफ व्हाइट लहंगे संग दुपट्टा लेकर पहुंची और फैमिली संग उन्होंने कई पोज दिए. विदेशी सुंदरी के देसी अंदाज को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं, आप भी यहां देखिए झलक.
लहंगा पहन अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग इवेंट में इवांका ट्रंप ने की शिरकत, देसी अंदाज में विदेशी बाला ने फैमिली संग दिए पोज - अनंत राधिका प्री वेडिंग इवेंट
Ivanka Trump in desi look : जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग इवेंट में इवांका ट्रंप ने शिरकत की है. विदेशी बाला का देसी लुक देखते ही बन रहा है. व्हाइट लहंगे में डोनाल्ड ट्रंप की लाडली गजब की खूबसूरत लग रही हैं, यहां देखिए इंवाका की झलक.
By ANI
Published : Mar 3, 2024, 3:53 PM IST
|Updated : Mar 4, 2024, 2:45 PM IST
व्हाइट लहंगे में बला की खूबसूरत लगीं इंवाका
बता दें कि इंवाका ट्रंप व्हाइट लहंगे में अपने पति और बेटी के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल हुईं. इंवाका ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर इवेंट से अपनी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. इवांका व्हाइट लहंगा चोली के साथ मैचिंग दुपट्टा लिए नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को पन्ना की ज्वेलरी सेट के साथ पूरा किया और लुक को और भी ग्लैम टच देने के लिए सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल का चुनाव किया, जो कि उन पर काफी फब रहा है. एक तस्वीर में इवांका अपने पति जेरेड कुशनर के साथ प्रोग्राम को एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
इंवाका ने फैमिली संग इवेंट को किया एंजॉय
सोशल मीडिया पर शेयर्ड एक अन्य तस्वीर में वह अपने पति और बेटी अरेबेला रोज के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इंवाका जहां ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहनी हैं तो वहीं उनके पति ब्लू कुर्ता के साथ व्हाइट कलर का पायजामा पहने नजर आ रहे हैं. इंवाका देसी अंदाज में जितनी खूबसूरत लग रही हैं उनकी बेटी अरेबेला ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी में बेहद प्यारी नजर आ रही हैं. आगे बता दें कि अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग इवेंट के पहले दिन इवांका ट्रंप ने शाइन करती गोल्डन साड़ी पहन रखी थी.