मुंबई : 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक से धमाका कर चुकीं एक्ट्रेस यामी गौतम इस एक बार फिर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में नजर आने वाली हैं. यामी गौतम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस की दहलीज पर रिलीज होने के लिए खड़ी है. यह फिल्म जम्मू-कश्मीर से हटे आर्टिकल 370 पर आधारित है. वहीं, अब इस फिल्म का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जम्मू संबोधन में किया है. इस वीडियो को यामी गौतम और आर्टिकल 370 के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर कर पीएम का आभार जताया है.
क्या बोले पीएम मोदी ?
पीएम मोदी 20 फरवरी को जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में जनता को संबोधित कर रहे थे. यहां, उन्हें यह कहते हुए देखा गया, मैंने सुना है शायद इसी हफ्ते 370 को लेकर कोई फिल्म आने वाली है, मुझे लगता है आपकी जय-जयकार होने वाली है पूरे देश में, मुझे पता नहीं है फिल्म कैसी है, मैंन कल ही किसी टीवी पर सुना है कि 370 पर फिल्म आ रही है, अच्छा है लोगों के जानकारी काम आएगी'.
फिल्म के मेकर्स ने जताया आभार