दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पीएम मोदी ने किया फिल्म 'आर्टिकल 370' का जिक्र, वीडियो शेयर कर बोलीं यामी गौतम- ये हमारे लिए...

PM Modi Yami Gautam : यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 370 इस हफ्ते रिलीज हो रही है और पीएम मोदी ने फिल्म के बारे में कुछ कह दी हैं. जानिए क्या कहा है.

Yami Gautam
पीएम मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 20, 2024, 4:08 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 5:24 PM IST

मुंबई : 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक से धमाका कर चुकीं एक्ट्रेस यामी गौतम इस एक बार फिर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में नजर आने वाली हैं. यामी गौतम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस की दहलीज पर रिलीज होने के लिए खड़ी है. यह फिल्म जम्मू-कश्मीर से हटे आर्टिकल 370 पर आधारित है. वहीं, अब इस फिल्म का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जम्मू संबोधन में किया है. इस वीडियो को यामी गौतम और आर्टिकल 370 के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर कर पीएम का आभार जताया है.

क्या बोले पीएम मोदी ?

पीएम मोदी 20 फरवरी को जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में जनता को संबोधित कर रहे थे. यहां, उन्हें यह कहते हुए देखा गया, मैंने सुना है शायद इसी हफ्ते 370 को लेकर कोई फिल्म आने वाली है, मुझे लगता है आपकी जय-जयकार होने वाली है पूरे देश में, मुझे पता नहीं है फिल्म कैसी है, मैंन कल ही किसी टीवी पर सुना है कि 370 पर फिल्म आ रही है, अच्छा है लोगों के जानकारी काम आएगी'.

फिल्म के मेकर्स ने जताया आभार

वहीं, आर्टिकल 370 के मेकर्स और खुद यामी गौतम ने पीएम का आभार जताया है. यामी ने लिखा है, आर्टिकल 370 के बारे में पीएम का बात करना, हमारे लिए किसी सम्मान से कम नहीं है, मेरी टीम और मैं सच में आशा करती हूं कि स्क्रीन पर ला रहे इस स्टोरी से हम आपकी उम्मीदों को आगे बढ़ाएंगे'.

आर्टिकल 370 के बारे में

इस फिल्म को सुहान जंभाले ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के निर्माता उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्यधर हैं, जो कि यामी गौतम के हसबैंड भी हैं. /फिल्म आर्टिकल 370 आगामी 23 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : 'आर्टिकल 370' से 'गोधरा कांड' तक, आम चुनाव 2024 के दौरान रिलीज हो रहीं ये पॉलिटिकल ड्रामा फिल्में


Last Updated : Feb 20, 2024, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details