मुंबई:2003 में रिलीज हुई इश्क विश्क का सीक्वल इश्क विश्क रीबाउंड इस साल 21 जून को रिलीज होने जा रहा है. इस रोमांटिक-कॉमेडी में रोहित सराफ, जिब्रान खान, नायला ग्रेवाल और ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन लीड रोल में हैं. इसकी रिलीज से पहले मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. जिसमें रोहित, जिब्रान, नायला और पश्मीना की तालमेल गजब लग रही है. ट्रेलर हमें जेन जेड ट्विस्ट के साथ मॉडर्न लव की दुनिया में ले जाता है.
रोहित-पश्मीना की जोड़ी रही कमाल की
फिल्म में लीड कैरेक्टर्स कॉलेज के स्टूडेंट्स हैं जो रोमांस, सच्ची दोस्ती और धोखे से गुजरते हैं. रोहित सराफ की लीड हीरो के रूप में यह पहली फिल्म है वहीं पश्मीना रोशन इस फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने जा रही हैं. वहीं कभी खुशी कभी गम फिल्म में शाहरुख के बेटे का रोल प्ले करने वाले जिब्रान खान दर्शकों के लिए सरप्राइज के तौर पर आ रहे हैं वहीं नायला ग्रेवाल भी अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रही है.