जामनगर:गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग इवेंट पूरे जोर-शोर से चल रहा है. अनंत और राधिका इसी साल शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. 1 से 3 मार्च तक चलने वाले प्री-वेडिंग इवेंट के पहले दिन स्पेशल ड्रोन शो के बाद पॉप सनसनी रिहाना ने शानदार परफॉर्मेंस दिया. वहीं, अपने भाई की प्री-वेडिंग इवेंट के दूसरे दिन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में शिरकत की. इसके साथ ही ईशा अपने जुड़वा बच्चों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
अनंत-राधिका प्री-वेडिंग इवेंट में जुड़वां बच्चों संग पोज देती नजर आईं ईशा अंबानी, यहां देखिए लवली तस्वीरें - अनंत राधिका प्री वेडिंग इवेंट
Isha Ambani poses with twins : अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग इवेंट में ईशा अंबानी अपने जुड़वां बच्चों कृष्णा-आदिया संग पोज देती कैमरे में कैद होती नजर आईं. सोशल मीडिया पर ईशा और उनके जुड़वा बच्चों की तस्वीरें छो गई हैं, यहां देखिए क्यूट तस्वीरें.
By ANI
Published : Mar 2, 2024, 10:02 PM IST
बता दें कि शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने इवेंट के दूसरे दिन से ईशा की कई तस्वीरें शेयर की हैं. पोस्ट को शेयर कर उन्होंने को कैप्शन में लिखा 'लुक'. शेयर्ड तस्वीरों की सीरीज में से एक तस्वीर में ईशा अपने जुड़वां बच्चों आदिया और कृष्णा को गोद में लिए नजर आ रही हैं. एक अन्य तस्वीर में ईशा अपने बच्चे के साथ खेलती नजर आ रही हैं. ईशा की लाडली आदिया ने एक काले रंग की फ्रॉक पहनी थी. वहीं, बेटा कृष्णा टक्सीडो में सुंदर लग रहे हैं.
आगे बता दें कि साल 2022 में 19 नवंबर को ईशा और आनंद ने अपने जुड़वां बच्चों का स्वागत किया था. ईशा और बच्चे आदिया और कृष्णा बेहद क्यूट हैं. सोशल मीडिया पर शेयर्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. ईशा और आनंद पीरामल 12 दिसंबर, 2018 को मुंबई में शादी के बंधन में बंधे थे. आनंद, स्वाति और अजय पीरामल के बेटे हैं.