मुंबई:आमिर खान की बेटी इरा खान ने हाल ही में फिटनेस कोच नुपूर शिखरे संग धूमधाम के साथ शादी की. जिसके फोटोज और वीडियोज उन्होंने लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किए. अब हाल ही में उन्होंने रजिस्टर्स मैरिज सेरेमनी से कुछ खास तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वे शादी के बीच होने वाले गेम्स को एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने शादी के उन दिनों को मिस किया और स्टोरी के कैप्शन में लिखा,'बहुत ही सिंपल सवाल थे इस गेम में, मुझे फिर से खेलना है और शायद मैं इस दिन को बहुत ही मिस कर रही हूं क्योंकि यह दिन बहुत अच्छा और यादगार था'.
इरा ने वेडिंग गेम्स को किया मिस
शादी के इतने दिनों बाद भी इरा उन खास पलों को अभी भी एंजॉय कर रही हैं साथ ही उनके सोशल मीडिया पोस्ट से लग रहा है कि वे उन दिनों को बहुत मिस भी कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने 3 जनवरी को हुई रजिस्टर्ड मैरिज के कुछ खास पलों को शेयर किया. जिनमें वे और नुपूर शिखरे गेम खेल रहे हैं. उन्होंने फोटोज की सीरीज शेयर की जिनका कैप्शन था,'इन इट टू विन इट, मैं इस दिन बहुत मिस कर रही हूं.