मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आज 22 मार्च से आगाज हो रहा है. आईपीएल के 17वें सीजन का पहला मैच चैपक स्टेडियम (चेन्नई) में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स ऑफ बेंगलुरु के बीच होगा. आईपीएल प्रेमी पहले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, भोजपुरी स्टार रवि किशन आईपीएल में अपनी मजेदार भोजुपरी कमेंट्री से मैच का मजा दोगुना करने आ रहे हैं.
भोजपुरी कमेंट्री का तड़का लगाएंगे रवि किशन
वहीं, रवि किशन को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ स्पॉट किया गया है. रवि किशन को ऑल ब्लैक लुक में यहां स्पॉट किया गया और उन्होंने पैप्स के सामने भोजपुरी में कमेंट्री का एक मुखड़ा सुनाकर उनका भरपूर मनोरंजन कर दिया है. बता दें, रवि किशन मैच के लिए भोजपुरी में कमेंट्री करने के लिए बहुत मशहूर हो चुके हैं.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ करेंगे IPL सेरेमनी में डांस