हैदराबाद :बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक साल 2024 में कई फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. अब साल 2024 का अंत होने जा रहा है. साल 2024 के अंत होने से पहले पुष्पा 2 से बेबी जॉन तक कई फिल्में दिसंबर में दस्तक देने जा रही हैं. इधर, साल 2024 खत्म नहीं हुआ कि साल 2025 से 2026 तक रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट सामने आ गई है. साल 2024 के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर साल 2025-26 में बड़ा धमाका होने जा रहा है. इसमें सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर से लेकर आरआरआर राम चरण की फिल्म गेम चेंजर भी शामिल हैं. आइए जानते हैं साल 2025 से 26 तक बॉक्स ऑफिस पर कब, कौनसी और कितनी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं.
- साल 2025 में रिलीज होने वाली फिल्में
जनवरी 2025
गेम चेंजर
आरआरआर स्टार राम चरण, कियारा आडवाणी स्टारर पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 'गेम चेंजर' जनवरी 2025 में रिलीज होने जा रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होगी.
स्काई फोर्स
अक्षय कुमार, निमृत कौर, सारा अली खान और वीर पहाड़िया स्टारर फिल्म स्काई फोर्स 1965 के भारत-पाक युद्ध पर बेस्ड फिल्म है, जो जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में आ रही हैं.
देवा
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म देवा की रिलीज डेट आगे खिसकी और हाल ही में फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान हुआ है. देवा 31 जनवरी को रिलीज होगी.
आजाद
वहीं, अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थठानी स्टारर फिल्म आजाद भी जनवरी 2025 में रिलीज होगी.
फरवरी 2025
छावा- (वेलेंटाइन डे)
वहीं, विक्की कौशल और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा पहले 6 दिसंबर को रिलीज होनी थी और बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश पुष्पा 2 से था. अब फिल्म फरवरी में वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी.
रेड 2 21 फरवरी
वहीं, अजय देवगन स्टारर क्राइम थ्रिलर फिल्म रेड 21 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है.
मार्च 2025
सी शंकरन नायर (होली)
साल 2025 को होली पर अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर.माधवन की फिल्म सी शंकरन नायर रिलीज होगी.
सिकंदर
साल 2025 की पहली ईद के मौके पर सलमान खान अपने फैंस के लिए फिल्म सिकंदर का तोहफा ला रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल जैसी दो खूबसूरत एक्ट्रेस नजर आएंगी.
अप्रैल 2025
द राजा साहब (साउथ) (महावीर जयंती)
वहीं, साउथ सिनेमा के स्टार प्रभास की साल 2025 की पहली फिल्म द राजा साहब महावीर जयंती के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म से मालविका मोहनन टॉलीवुड डेब्यू करेंगी और फिल्म में निधी अग्रवाल भी होंगी.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ( गुड फ्राइडे)
वहीं, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी गुड फ्राइडे के मौके पर 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.
मई 2025
दे दे प्यार 2 (मे डे, महाराष्ट्र डे)
वहीं, 2 मई को अजय देवगन, आर. माधवन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म दे दे प्यार 2 रिलीज होगी.
जून 2025