दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल 2024 का शुभारंभ, 'चंदू चैंपियन' ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, राम चरण भी पहुंचे - Indian Film Festival Melbourne 2024 - INDIAN FILM FESTIVAL MELBOURNE 2024

Indian Film Festival Melbourne 2024: इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न 2024 का आगाज हो चुका है. इस मौके पर कार्तिक आर्यन ने अपनी चंदू चैंपियन टीम के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड की. जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Kartik Aaryan-Karan Johar
कार्तिक आर्यन- करण जौहर (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 15, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Aug 15, 2024, 4:29 PM IST

मुंबई:इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न 2024 की शुरूआत हो चुकी है, फेस्टिवल की तस्वीरें हाल ही में सामने आईं जिनमें कार्तिक आर्यन चंदू चैंपियन टीम के साथ नजर आ रहे हैं. उनके साथ ही फिल्म मेकर करण जौहर भी हैं जिन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. आईएफएफएम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीरें शेयर कीं.

IFFM ने की तस्वीरें शेयर

इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन लिखा, 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 की प्रेस कॉन्फ्रेंस की झलक. इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का 15वां संस्करण 15 से 25 अगस्त तक हो रहा है. वहीं कार्तिक आर्यन का एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- कार्तिक आर्यन की शुभकामना के साथ मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव के 15वें वर्ष की शुरुआत करने जा रहे हैं. आईएफएफएम को आपके द्वारा दिए गए प्यार के लिए धन्यवाद कार्तिक. कार्तिक ने वीडियो में कहा, 'मैं फेस्टिवल के शुरू होने पर बहुत खुश हूं और आईएफएफएम को 15 साल पूरे होने पर बधाई देता हूं. मैं दूसरी बार यहां आया हूं और काफी एक्साइटेड हूं उन फिल्मों के लिए जिन्हें यहां पर दिखाया जाएगा'.

फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ

मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल 2024 का शुभारंभ हो चुका है, जिसे दीप जलाकर ऑफिशियली शुरू कर दिया है. IFFM ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-फेस्टिवल का शुभारंभ हो चुका है जो 15 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा. वहीं साउथ मेगास्टार राम चरण भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. वे भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने मेलबर्न पहुंच चुके हैं.

प्रेंस कॉन्फ्रेंस में पहुंचीं चंदू चैंपियन की टीम

इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न 2024 की प्रेंस कॉन्फ्रेंस में चंदू चैंपियन की टीम नजर आई. कार्तिक आर्यन, कबीर खान, करण जौहर, नौरा फतेही जैसे सितारों की झलक देखने को मिली. इससे पहले कैनबरा में, भारतीय फिल्म महोत्सव ऑफ मेलमेल (एमएफएफएम) की यादगार शुरुआत हुई, इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानिज भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने फिल्म महोत्सव के मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और फिल्म निर्माता करण जौहर का संसद भवन में स्वागत किया.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 15, 2024, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details