मुंबई:इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न 2024 की शुरूआत हो चुकी है, फेस्टिवल की तस्वीरें हाल ही में सामने आईं जिनमें कार्तिक आर्यन चंदू चैंपियन टीम के साथ नजर आ रहे हैं. उनके साथ ही फिल्म मेकर करण जौहर भी हैं जिन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. आईएफएफएम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीरें शेयर कीं.
IFFM ने की तस्वीरें शेयर
इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन लिखा, 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 की प्रेस कॉन्फ्रेंस की झलक. इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का 15वां संस्करण 15 से 25 अगस्त तक हो रहा है. वहीं कार्तिक आर्यन का एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- कार्तिक आर्यन की शुभकामना के साथ मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव के 15वें वर्ष की शुरुआत करने जा रहे हैं. आईएफएफएम को आपके द्वारा दिए गए प्यार के लिए धन्यवाद कार्तिक. कार्तिक ने वीडियो में कहा, 'मैं फेस्टिवल के शुरू होने पर बहुत खुश हूं और आईएफएफएम को 15 साल पूरे होने पर बधाई देता हूं. मैं दूसरी बार यहां आया हूं और काफी एक्साइटेड हूं उन फिल्मों के लिए जिन्हें यहां पर दिखाया जाएगा'.
फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ