स्टार मामा आमिर खान की 'हैप्पी पटेल' से कमबैक करेंगे इमरान खान, ये पॉपुलर कॉमेडियन डायरेक्ट करेगा फिल्म - Imran Khan Comeback - IMRAN KHAN COMEBACK
Imran Khan Comeback : इमरान खान अपने स्टार मामा आमिर खान की फिल्म हैप्पी पटेल से कमबैक करने जा रहे हैं. इस फिल्म को ये मशहूर कॉमेडियन डायरेक्ट करने जा रहा है.
मुंबई :फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले एक्टर इमरान खान लंबे अरसे फिल्मी पर्दे से गायब हैं. इमरान खान को को पिछली बार फिल्म कट्टी बट्टी में देखा गया था. इस फिल्म को रिलीज हुए भी 9 साल हो चुके हैं. इन 9 सालों में इमरान खान ने पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव सहे. इस बीच उनका तलाक भी हो गया. अब फरदीन खान के साथ-साथ इमरान खान भी बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं. दरअसल, साल 2008 में सुपरस्टार आमिर खान ने अपने भांजे इमरान को बॉलीवुड में ब्रेक दिया था और अब आमिर खान ही उन्हें दोबारा चांस दे रहे हैं.
कौन करेगा फिल्म डायरेक्ट?
बता दें, आमिर खान अपने प्रोडक्शन हाउस से फिल्म हैप्पी पटेल प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग गोवा में शुरू हो चुकी है. इस फिल्म को वर्ल्डवाइड फेमस कॉमेडियन और एक्टर वीर दास डायरेक्ट करेंगे. वीर दास की डेब्यू डायरेक्शनल फिल्म होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते साल भर से इमरान खान के कमबैक की बातें चल रही थीं, जो अब सच साबित होती दिख रही हैं.
हैप्पी पटेल एक कॉमेडी जोनर की फिल्म होगी, जिसे वीर दास अपने अंदाज में बनाने जा रहे हैं. आपको बता दें, साल 2011 में इमरान खान स्टारर फिल्म देली बेली में वीर दास भी सहायक भूमिका में थे. वहीं, एक्टिंग करियर के 17 साल बाद वीर दास पहली फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं. वहीं, अभी फिल्म की एक्ट्रेस कौन होगी इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि फिल्म में आमिर खान का भी कैमियो होगा, लेकिन फिल्म को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.