दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अगर सलमान खान सबके सामने सॉरी बोल दे, तो हम माफ करने के लिए तैयार!: बिश्नोई गैंग - Salman Khan

Salman Khan House Firing Case: सलमान खान घर के बाहर फायरिंग केस में हाल ही में एक्टर की एक्स सोमी अली ने बिश्नोई गैंग से माफी मांगी थी. अब बिश्नोई गैंग की तरफ से बयान आया है कि अगर सलमान खान माफी मांग लें तो कुछ हो सकता है.

Salman Khan
सलमान खान (Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 4:00 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के बाहर हुए फायरिंग केस पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने हाल ही में बिश्नोई कम्यूनिटी से उन्हें माफ करने की रिक्वेस्ट की थी. जिसके बाद अखिल भारतीय बिश्नोई समाज के अध्यक्ष, देवेन्द्र बुदिया ने सोमवार को कहा, अगर सलमान खान व्यक्तिगत माफी मांगते हैं तो समुदाय इस मामले पर विचार करेगा और उन्हें माफ भी कर सकते हैं.

सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ने की अपील

दो दिन पहले सोमी अली ने बिश्नोई समुदाय से सलमान खान को माफ करने की अपील करते हुए कहा था, 'अगर उन्होंने कोई गलती की है तो मैं उनकी ओर से माफी मांगती हूं, कृपया उन्हें माफ कर दें. किसी की जान लेना स्वीकार्य नहीं है, चाहे वह सलमान हों या कोई आम आदमी'. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सोमी अली के बयान पर रिएक्शन देते हुए बिश्नोई समाज के हेड देवेन्द्र बुड़िया ने कहा, 'अगर सलमान खुद माफी मांगते हैं तो बिश्नोई समाज माफी पर विचार करेगा. गलती सोमी अली ने नहीं की थी, बल्कि सलमान ने की थी. इसलिए माफी उन्हें ही मांगनी चाहिए.

भविष्य में ऐसी गलती ना करे सलमान

उन्होंने आगे कहा, 'उन्हें मंदिर आना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए. उन्हें आगे शपथ लेनी चाहिए कि वह भविष्य में कभी भी ऐसी गलती नहीं करेंगे और हमेशा वन्यजीवों की रक्षा और पर्यावरण के संरक्षण के लिए काम करेंगे. अगर वह ऐसा करता है तो समाज उसे माफ करने का फैसला मानेगा.' सलमान खान पर सितंबर 1998 में सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान जोधपुर के पास मथानिया के बावड़ में काले हिरण का शिकार करने का आरोप है. सलमान खान के साथ ही एक्ट्रेस तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम पर अक्टूबर 1998 में 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार करने का मामला दर्ज किया गया था. उन्हें 2018 में पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी, हालांकि वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

14 अप्रैल को सलमान खान के मुंबई स्थित आवास पर दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. माना जाता है कि काला हिरण शिकार मामले को लेकर ही जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने यह साजिश रची थी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details