मुंबई: हुमा कुरैशी, अब सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, राइटर भी बन गई है. वे अपने पहले नोवेल 'जेबा: एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो' (हार्पर कॉलिन्स इंडिया) की आधिकारिक तौर पर राइटर बन गई हैं. उन्होंने दिल्ली में अपने को लॉन्च किया है. इतना ही नहीं, वहां उन्होंने कुछ समय भी बिताया. इस दौरान एक्ट्रेस इंडियन क्रिकेटर शिखर के साथ नजर आई. दोनों के इस खास मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
आज, 9 फरवरी को शिखर धवन हुमा कुरैशी के बुक लॉन्चिंग इवेंट में पहुंचें. इवेंट से दोनों की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई है. पहले वीडियो की बात करें तो उसमे हुमा को अपने बुक पर साइन करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, उनके सामने शिखर को बात करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान क्रिकेटर ने कुरैशी को बाह पर थपकी देते हुए उन्हें शाबाशी देते हुए भी देखा जा सकता है.